विजयवर्गीय ने की जंगली बाबा मंदिर में पूजा

कहा ममता बनर्जी की सरकार का जाना तय जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं जागरण संवादद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:28 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:51 PM (IST)
विजयवर्गीय ने की जंगली बाबा मंदिर में पूजा
विजयवर्गीय ने की जंगली बाबा मंदिर में पूजा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय तथा राष्ट्रीय संगठन सह मंत्री श्री प्रकाश सोमवार को बागडोगरा के निकट बेंगडुबी स्थित जंगली बाबा मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। वहां से वह एमएम तराई इलाके में गए और लोगों से बातचीत की। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री किशोर बर्मन ,जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव आनंदमय बर्मन व अन्य नेता मौजूद थे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लोग बंगाल में बदलाव चाहते हैं। आज बंगाल में जो भी जनहित कार्य नजर आ रहा है उसके पीछे केंद्र है। वर्तमान ममता सरकार ने सिर्फ उसका नाम बदला है। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी अच्छी सड़कों का जाल है उसके पीछे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम है। मजदूरों को रोजी रोजगार मिलने के पीछे केंद्र की मनरेगा योजना शामिल है। गरीब की झोपड़ी को पक्का मकान भी केंद्र की देन है। किसानों और गरीब महिलाओं के खाते में पैसा भी केंद्र की योजनाओं के माध्यम से सीधे जा रहा है। जन वितरण प्रणाली योजना में जिस प्रकार से चावल मुफ्त में या दो रुपये किलोग्राम दिया जाता है उसके पीछे भी केंद्र के बदौलत मिल रहा है। कोरोना काल में जिस प्रकार लोगों की मदद में केंद्र सरकार सीधे उन्हें दाल और चावल देकर गरीबों का पेट भरने का काम किया। बंगाल सरकार इन सभी योजनाओं में भी लूट खसोट कर कटमनी वसूल रही है। इसका ज्वलंत उदाहरण अम्फन तूफान में राहत के नाम पर हुई लूट है। इन सारी बातों को जबाव सरकार को जनता को देना होगा। मेरा तो मानना है कि जो श्रीराम का नहीं वह किसी काम का नहीं। इसलिए जनता उन्हें सत्ता से उखाड़ फेकने को आतुर है। वे कोलकाता में गृहमंत्री के आगमन के पूर्व होने वाली सांगठनिक बैठक में भाग लेने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट से रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी