भाजपा का झडा हाईड्रेन में फेंके जाने का विरोध

सिलीगुड़ी शहर के वार्ड 34 में भाजपा के झंडे को हाईड्रेन में फेंके जाने का मामला सामने आ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:51 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 09:51 AM (IST)
भाजपा का झडा हाईड्रेन में फेंके जाने का विरोध
भाजपा का झडा हाईड्रेन में फेंके जाने का विरोध

सिलीगुड़ी : शहर के वार्ड 34 में भाजपा के झंडे को हाईड्रेन में फेंके जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा तथा उसके सहयोगी ट्रेन यूनियन संगठन का झडा खोलकर वहीं नाले में फेंक दिया। जैसे ही स्थानीय भाजपा नेताओं और समर्थकों को इसकी जानकारी मिली वे वहां पहुंच गए और झंडे को नाले से बाहर निकाला। इस घटना से भाजपा नेताओं और समर्थकों में काफी रोष है। इस संबंध में न्यू जलपाईगुड़ी थाने में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पुलिस से इस मामले की जाच की जांच कर दोषियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की गई है। ऐसा नहीं होने पर बड़े पैमाने पर आदोलन की धमकी भी दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। -----------

सिलीगुड़ी : शहर के वार्ड 34 में भाजपा के झंडे को हाईड्रेन में फेंके जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा तथा उसके सहयोगी ट्रेन यूनियन संगठन का झडा खोलकर वहीं नाले में फेंक दिया। जैसे ही स्थानीय भाजपा नेताओं और समर्थकों को इसकी जानकारी मिली वे वहां पहुंच गए और झंडे को नाले से बाहर निकाला। इस घटना से भाजपा नेताओं और समर्थकों में काफी रोष है। इस संबंध में न्यू जलपाईगुड़ी थाने में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पुलिस से इस मामले की जाच की जांच कर दोषियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की गई है। ऐसा नहीं होने पर बड़े पैमाने पर आदोलन की धमकी भी दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी