बिहार की तरह बंगाल में भी खत्म होगा जंगल राज : दिलीप घोष

कहा लालू की तरह कटमनी खाने वाले जाएंगे जेल -फूलबाड़ी बाजार में चाय पर चर्चा के दौरान ला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 12:29 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 09:06 PM (IST)
बिहार की तरह बंगाल में भी खत्म होगा जंगल राज : दिलीप घोष
बिहार की तरह बंगाल में भी खत्म होगा जंगल राज : दिलीप घोष

चेतावनी

-लालू यादव जैसा होगा तृणमूल नेताओं का हाल

-सत्ता में आते ही कटमनी वालों को भाजपा भेजेगी जेल

-फूलबाड़ी बाजार में चाय पर चर्चा के दौरान लोगों की जमा हुई बड़ी भीड़

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बिहार के तर्ज पर बंगाल में भी जंगल राज का खात्मा भाजपा करेगी। राज्य में सभी लोगों को उनका गणतांत्रिक अधिकार भाजपा दिलाएगी। बिहार में चारा घोटाले में जिस प्रकार लालू को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया उसी प्रकार बंगाल में कटमनी खाने वाले को जेल भेजा जाएगा। यह कहना है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दिलीप घोष का। वह बुधवार को चाय पर चर्चा के दौरान फूलबाड़ी बाजार में लोगों को संबोधित कर रहे थे। काफी संख्या में लोगों के उपस्थित होने के कारण वहीं एक जनसभा भी की गई। दिलीप घोष ने कहा कि 30 साल पहले बिहार में क्या हाल था। लालू यादव जो कहते थे वही कानून था। कहते थे जबतक समोसा में आलू रहेगा तबतक बिहार में लालू रहेगा। उनके चढ़ावा के बिना कोई दुकान तक नहीं लगा सकता था। उनका क्या हुआ यह सभी जानते हैं। उसी तर्ज पर पिछले 10 वर्षो में बंगाल में ममता और उनके भतीजा ने यह स्थिति उत्पन्न कर दी है।

बदली हुई स्थिति में अब तृणमूल सुप्रीमो के इशारे पर पुलिस तृणमूल नेताओं को बचाने और भाजपा नेताओं का फंसाने का काम कर रही है। यह ज्यादा दिन नहीं चलने वाला। घोष ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण बहुत लोगों ने अपनों को खोया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश स्वदेशी टीका विकसित करने में सफल हुआ है। राज्य सरकार को इसमें भी कटमनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर टीके की लूट हो रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में यहां तक की काश्मीर में शांति स्थापित है। आतंकवाद पर लगाम लगाया गया है लेकिन बंगाल में आतंक का साम्राज्य कायम है। यहां लगातार बम गोली चलने की घटना हो रही है। तृणमूल नेताओं के बीच आपसी संघर्ष जारी है। कटमनी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता आपस में एक दूसरे के जान के प्यासे हैं। इसके लिए भी भाजपा को दोष दिया जा रहा है। घोष ने कहा कि आने वाले दिनों में अब यह नहीं चलने वाला कि कोई किसी को नामांकन तक नहीं करने देगा। भाजपा सत्ता में आते ही किसानों और नौजवानों को उनका हक दिलाएगी। आज बंगाल से 60 लाख से ज्यादा लोग रोजी रोजगार के लिए राज्य से बाहर हैं। वे चाहते है कि बंगाल में रोजगार हो। वे अपने माता-पिता के साथ रहकर काम करना चाहते हैं। राज्य में ऐसी सरकार है जो केंद्र की राशि को भी चट कर कर रही है। केंद्र की योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है।इस मंच पर प्रदेश महासचिव रथींद्र बोस, प्रवीण अग्रवाल, बापी गोस्वामी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी