भाजपा ने किया एक नंबर बोरो कार्यालय का घेराव

-विद्युत शवदाह गृह का हाल काफी बेहाल -दाह संस्कार के लिए लकड़ी की भी हो व्यवस्था जागरण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 07:37 PM (IST)
भाजपा ने किया एक नंबर बोरो कार्यालय का घेराव
भाजपा ने किया एक नंबर बोरो कार्यालय का घेराव

-विद्युत शवदाह गृह का हाल काफी बेहाल

-दाह संस्कार के लिए लकड़ी की भी हो व्यवस्था

जागरण संवाददाता ,सिलीगुड़ी: भाजपा एक नंबर मंडल कमेटी ने विकास कार्यो की अनदेखी का आरोप लगाते हुए नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा ने एक नंबर बोरो कमेटी का घेराव किया। इसका नेतृत्व भाजपा के जिला महासचिव राजू शाह, जिला सचिव कन्हैया पाठक, पंकज शाह, रवि राय तथा विनोद गुप्ता कर रहे थे। बोरो कमेटी की चेयरमैन स्निग्धा हाजरा को भाजपा ने ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अविलंब किरण चंद्र श्मशान घाट में लकड़ी से दाह संस्कार की व्यवस्था कराई है। यहां शवों की लंबी लाइन लगी रहती है। विद्युत शवदाह गृह में पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसी कारण यहां लकड़ी से भी शवदाह की व्यवस्था होनी चाहिए।

इस मौके पर संवाददताओं से बात करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि एक नंबर बोरो कमेटी के अधीन विभिन्न वार्डो में कई समस्याएं हैं। वार्ड 1,2, 3,45, 46 और 47 में सड़क, जल निकासी आदि की समस्या पहले से ही है। यहा वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन आदि की सुविधाएं मुहैया कराई जाए। 10 महीने से इन सुविधाओं के लिए पूरे इलाके के लोग तरस रहे हैं। इन सारी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द लागू नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में इसको लेकर व्यापक आदोलन किया जाएगा। इस मौके पर स्निग्धा हाजरा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे उनकी बातों को प्रशासनिक चेयरमैन तक पहुंचा देंगीे। उसके बाद घेराव कार्यक्रम समाप्त हुआ।

chat bot
आपका साथी