पानीटंकी मे काफी लोगों ने थामा भाजपा का दामन

जासं सिलीगुड़ी भू-माफिया से लड़ाई कर रहे पानीटंकी नागरिक कमेटी के एक हजार सदस्यों ने भ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:16 AM (IST)
पानीटंकी मे काफी लोगों ने थामा भाजपा का दामन
पानीटंकी मे काफी लोगों ने थामा भाजपा का दामन

जासं, सिलीगुड़ी : भू-माफिया से लड़ाई कर रहे पानीटंकी नागरिक कमेटी के एक हजार सदस्यों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भारत-बांग्लादेश सीमांत पानीटंकी में एक कार्यक्रम के तहत भाजपा के एससी व एसटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष दुलाल बोर ने सभी को भाजपा का झंडा थमा पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि माकपा, तृणमूल और कांग्रेस एक साथ मिलकर यहां के लोगों को प्रताड़ित कर रही है। बल्कि एससी और एसटी की जमीनों को हड़प कर उगाही की जा रही है। इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में पानीटंकी नागरिक कमेटी के अध्यक्ष सुबोध कांति दास, सचिव माधव राय, सह सचिव दिनेश राय, दीपक बराइक, मुकुल महंत सहित अन्य उपस्थित थे। पानीटंकी नागरिक कमेटी के अध्यक्ष सुबोध कांति दास ने बताया कि इलाके में भू-माफिया का अत्याचार काफी बढ़ गया है। सरकारी और निजी जमीन पर जबरन दखल कर पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को बसाया जा रहा है। इसके खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़नी होगी।

chat bot
आपका साथी