चुनावी हिंसा मामले पर गरमाई सियासत

-बीस जून को आंदोलन की अभी से ही शुरू हुई तैयारी -भाजपा विधायक ने किया मौन विरोध प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 09:44 PM (IST)
चुनावी हिंसा मामले पर गरमाई सियासत
चुनावी हिंसा मामले पर गरमाई सियासत

-बीस जून को आंदोलन की अभी से ही शुरू हुई तैयारी

-भाजपा विधायक ने किया मौन विरोध प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: विधानसभा चुनाव से पहले और बाद में लगातार चुनावी हिंसा पर राज्य की सियासत गरमा गई है। भाजप ने बीस जून को बड़े पैमाने पर आंदोलन की तैयारी की है। इसकी शुरूआत सिलीगुड़ी में भी हो गई है। इसको लेकर सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आदोलन किया जाएगा। प्रदेश में भाजपा के सभी विधायक और सासद राष्ट्रपति से मिलकर हिंसा पर रोक लगाने तथा राज्य सरकार के विरुद्ध ठोस कदम उठाने का आग्रह करेंगे। बुधवार को डाबग्राम-फूलबाड़ी की भाजपा विधायक शिखा चटर्जी अपने समर्थकों के साथ बुधवार को मौन प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ हमला बोला। विधायक शिखा चटर्जी ने बताया कि 2 मई के वाद से लगातार हिंसा हो रही है। भाजपा के कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। चटर्जी ने बताया कि उन्हें पता चला है कि शीतलकूची में एक बार फिर तृणमूल काग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की घटना सामने आई है। मास काटने को लेकर मामूली विवाद के बाद तृणमूल काग्रेस कíमयों ने स्थानीय भाजपा कार्यालय पर हमला करते हुए वहा जमकर तोड़फोड़ की है। यही नहीं वहा रखे भाजपा कíमयों की मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जाच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा हर रोज नया गुल खिला रही है। लाखों लोग विस्थापित किए जा रहे हैं और करोड़ों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। लगातार तोड़फोड़ और अराजकता से बड़े पैमाने पर आगजनी, लूट और संपत्तियों को नुकसान हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वास्थ्य सेवा के नाम पर रोगी और उनके परिजनों को लूटा जा रहा है,उस पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा है। आने वाले दिनों में इसको लेकर और व्यापक आदोलन किया जाएगा। चटर्जी ने कहा कि सत्ताधारी तृणमूल के अत्याचार से भाजपा के कई कार्यकर्ता बेघर हो गए हैं। महिलाओं से दुष्कर्म हो रहा है। बच्चों को भी नहीं बक्शा जा रहा है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन देने में घोर अनियमितता बरते जाने व इसकी कालाबाजारी किए जाने का भी आरोप लगाया।

chat bot
आपका साथी