युवाओं को किया जा रहा है जागरूक

-तीन हजार से अधिक किमी की कर चुके हैं यात्रा -मायुमं के सदस्यों ने सिलीगुड़ी पहुंचने पर कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:50 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:53 PM (IST)
युवाओं को किया जा रहा है जागरूक
युवाओं को किया जा रहा है जागरूक

-तीन हजार से अधिक किमी की कर चुके हैं यात्रा

-मायुमं के सदस्यों ने सिलीगुड़ी पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

न्यारा संगठन द्वारा संचालित राइड फॉर यूथ जागरूकता अभियान के तहत 20 हजार किलोमीटर की यात्रा की जा रही है। न्यारा संगठन की ओर से नीतू चोपड़ा और मुकुल शर्मा 3202 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। यह लोग लेह, लद्दाख़,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड उत्तरप्रदेश, बिहार होते हुए सिलीगुड़ी पहुंचे। सिलीगुडी पहुंचने पर मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुडी शाखा द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया । खादा पहनाकर सम्मानित किया गया। सिलीगुडी शाखा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की धरती सिलीगुड़ी पहु़ंचने पर राइड फ़ोर यूथ का प्रथम चरण का समापन हो गया है। द्वितीय चरण की शुरूआत की गई है। अब ये नॉर्थ इस्ट रीजन के गुवाहाटी में प्रवेश करेंगे। ये राइडर्स अलग-अलग प्रदेशों में पहुंचकर युवाओं से संपर्क करते हैं तथा उन्हें जल तथा पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका विषय चर्चा करते हुए जागरूक करते हैं। सिलीगुडी शाखा के सदस्यों ने हरी झडी दिखाकर राइडर्स को गुवाहाटी के लिए रवाना किया।

राइडर्स नीतू चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये एक जन आदोलन है तथा लोगों के सहयोग से ही इसे गति मिल रही है । राइड की अनोखी बात ये है कि ये राइडर्स बिना पैसे के स्थानीय लोगों के सहयोग से खाना, पीना, रहना, पेट्रोल तथा अन्य जरूरतों को पूरी करते है। ये एक चुनौतीपूर्ण किंतु साहसिक मिशन है। कोषाध्यक्ष बिक्रम गोयल ने राइडर्स और उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी