अब बाइक की आवाजाही भी नौकाघाट होकर

जासं सिलीगुड़ी भारी बारिश में क्षतिग्रस्त बलासन पुल के नीचे बेली लगाने का कार्य शुक्रवार से श

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:15 PM (IST)
अब बाइक की आवाजाही भी नौकाघाट होकर
अब बाइक की आवाजाही भी नौकाघाट होकर

जासं, सिलीगुड़ी : भारी बारिश में क्षतिग्रस्त बलासन पुल के नीचे बेली लगाने का कार्य शुक्रवार से शुरु होगा। मरम्मती कार्य की वजह से शुक्रवार सुबह 11 बजे से बलासन पुल के उपर से दुपहिया वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। उक्त जानकारी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी (ट्रैफिक) अभिषेक गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि बेली ब्रिज बनाने का काम शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरु होगा। दिसंबर के पहले सप्ताह तक कार्य समाप्त होने के आसार हैं। बेली लगाने का कार्य जारी रहने के दौरान बलासन पुल पर दुपहिया वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी। साइकिल और पैदल जाने-आने वाले लोग सावधानी बरत कर आवागमन कर सकते हैं। बड़े और भारी वाहनों की भांति दुपहिया को भी नौकाघाट मोड़ से कावाखाली होकर शिवमंदिर वाले डाइवर्सन का अनुसरण करना होगा। ---------------

जासं, सिलीगुड़ी : भारी बारिश में क्षतिग्रस्त बलासन पुल के नीचे बेली लगाने का कार्य शुक्रवार से शुरु होगा। मरम्मती कार्य की वजह से शुक्रवार सुबह 11 बजे से बलासन पुल के उपर से दुपहिया वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। उक्त जानकारी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी (ट्रैफिक) अभिषेक गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि बेली ब्रिज बनाने का काम शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरु होगा। दिसंबर के पहले सप्ताह तक कार्य समाप्त होने के आसार हैं। बेली लगाने का कार्य जारी रहने के दौरान बलासन पुल पर दुपहिया वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी। साइकिल और पैदल जाने-आने वाले लोग सावधानी बरत कर आवागमन कर सकते हैं। बड़े और भारी वाहनों की भांति दुपहिया को भी नौकाघाट मोड़ से कावाखाली होकर शिवमंदिर वाले डाइवर्सन का अनुसरण करना होगा।

chat bot
आपका साथी