मानेभानज्यांग क्षेत्र का भूस्खलन सबसे बड़ा: अमर लामा

भूस्खलन की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपेंगे अमर लामा ------------- विधायक नीरज जिंबा ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:28 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:28 PM (IST)
मानेभानज्यांग क्षेत्र का भूस्खलन सबसे बड़ा: अमर लामा
मानेभानज्यांग क्षेत्र का भूस्खलन सबसे बड़ा: अमर लामा

भूस्खलन की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपेंगे: अमर लामा

-------------

विधायक नीरज जिंबा ने आर्थिक मदद देने के साथ ही पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घर निर्माण को संबंधित विभाग को किया पत्राचार

-अजय एडवर्ड समर्थकों ने कई स्थानों पर तिरपाल बांटा,आर्थिक मदद देने के साथ जेसीबी से भूस्खलन का मलवा हटवाया

------------

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: मानेभानजंग भूस्खलन क्षेत्र में पहुंचकर 2 दिन से जारी बारिश से जगह-जगह हुए भूस्खलन क्षेत्र भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के महासचिव अमर लामा ने देखा। इसके बाद उन्होंने कहा कि शायद यह भूस्खलन दार्जिलिंग महकमा क्षेत्र का सबसे बड़ा भूस्खलन है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर्सियांग आ रही मुख्यमंत्री को सौंपूंगा। क्योंकि यह रास्ता जल्दी नहीं चालू हुआ तो रिंबिक व लोधमा के नागरिकों को भारी असुविधा होगी । इस दौरान उनके साथ मानेभाजयाग कोआर्डिनेशन कमेटी के संयोजक उदय देवान और उनके सहयोगी भी मौजूद थे । भूस्खलन पीड़ित परिवार को विधायक नीरज जिंबा की ओर से आर्थिक मदद दी गई साथ ही पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घर निर्माण कराने के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार करने की जानकारी दी। उन्होंने विजनबारी ब्लॉक का दौरा किया इस दौरान उनके साथ गोरामुमो ब्राच कमेटी अध्यक्ष एम जी सुब्बा उपाध्यक्ष दिनेश छेत्री केंद्रीय समिति सदस्य किशोर राई, वाई लामा, साथ में संजोग लामा गोरानास अध्यक्षा मंदिरा थापा उपस्थित थी ।

इसी तरह अजय एडवर्ड के टोली द्वारा कई स्थानों पर तिरपाल वितरण व आर्थिक मदद दी गई। अजय एडवर्ड ने निजी जेसीबी से एच एम आई सिंगामारी में हुए भूस्खलन का मलवा भी हटवाया। अजय एडवर्ड के समर्थकों ने दार्जिलिंग ही नहीं कालिंपोंग भूस्खलन पीड़ितों की मदद भी की जा रही है। रास्ता छोटा होने के कारण पानदाम बस्ती में जेसीबी ले जाने में काफी मुश्किल हुई जिससे जनाक्रोश है। परंतु किसी तरह भूस्खलन स्थान पर जेसीबी से मलवा सफा कराया।

chat bot
आपका साथी