भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ने मनाया विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस

जागरण संवाददाताकíसयाग भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय स्नोव्यू परिसर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:45 PM (IST)
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ने मनाया विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ने मनाया विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय स्नोव्यू परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में मनाया गया विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस।

देश के विभिन्न राज्यों से आये शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम को संपन्न करने के बाद भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की टीम कíसयाग नगरपालिका कार्यालय में पहुंची।

भारत स्काउट्स एंड

गाइड्स की टीम कíसयाग महकमा शासक कार्यालय में भी पहुंचकर कíसयाग महकमा शासक एजाज अहमद को भी इस अवसर पर स्कार्फ लगाकर सम्मानित किया।

जानकारी के अनुसार विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस स्काउट्स के वादे व स्काउटिंग की भावना के प्रतीक के रूपमें वर्तमान व पूर्व स्काउट्स को गर्व से अपनी स्कार्फ पहनने के लिए प्रोत्साहित करता है। वफादार,भरोसेमंद व दूसरों के लिए सहायक व आदेशों का पालन करना व स्काउट्स वादा स्काउट कानून को बनाये रखने की भावना में शामिल है।

यहा पहुंचकर के टीम के सदस्यों ने कíसयाग नगरपालिका अध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग,उपाध्यक्ष सुवास प्रधान व एक्जिक्यूटिव आफिसर को विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस के अवसर पर स्कार्फ लगाकर सम्मानित किया।

(फोटो)

-----------

-----------------

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय स्नोव्यू परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में मनाया गया विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस।

देश के विभिन्न राज्यों से आये शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम को संपन्न करने के बाद भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की टीम कíसयाग नगरपालिका कार्यालय में पहुंची।

भारत स्काउट्स एंड

गाइड्स की टीम कíसयाग महकमा शासक कार्यालय में भी पहुंचकर कíसयाग महकमा शासक एजाज अहमद को भी इस अवसर पर स्कार्फ लगाकर सम्मानित किया।

जानकारी के अनुसार विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस स्काउट्स के वादे व स्काउटिंग की भावना के प्रतीक के रूपमें वर्तमान व पूर्व स्काउट्स को गर्व से अपनी स्कार्फ पहनने के लिए प्रोत्साहित करता है। वफादार,भरोसेमंद व दूसरों के लिए सहायक व आदेशों का पालन करना व स्काउट्स वादा स्काउट कानून को बनाये रखने की भावना में शामिल है।

यहा पहुंचकर के टीम के सदस्यों ने कíसयाग नगरपालिका अध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग,उपाध्यक्ष सुवास प्रधान व एक्जिक्यूटिव आफिसर को विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस के अवसर पर स्कार्फ लगाकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी