कन्हैया से कह दो भजन पर झूम उठे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी संगीमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मौके पर कथा व्यास पूज्य संत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:53 PM (IST)
कन्हैया से कह दो भजन पर झूम उठे श्रद्धालु
कन्हैया से कह दो भजन पर झूम उठे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : संगीमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मौके पर कथा व्यास पूज्य संत ज्योति स्वरूप महाराज ने श्री राधे-राधे सेवा समिति, सिलीगुड़ी के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से विश्व शांति की कामना की। इस अवसर पर दैनिक जागरण, सिलीगुड़ी के वरिष्ठ समाचार संपादक गोपाल ओझा भी उपस्थित हुए। इसी कड़ी के तहत उन्होंने कृष्ण सुदामा चरित्र पर रोशनी डालते हुए कहा कि मित्रता करनी है तो इनकी जैसी करें। कृष्ण-सुदामा दोनों को मिले हुए वर्षो हो गए किंतु सुदामा का नाम लेते ही कृष्ण उनके स्वागत में दौड़ पड़े। दोनों ऐसे गले मिले कि अश्रुधारा रूक ही नहीं रही थी। किसी प्रकार का भेदभाव मन में नहीं था। न ही कोई शिकवा न ही कोई शिकायत। दोस्ती हो तो इनकी जैसी हो। कृष्ण सुदामा की अटूट मित्रता का प्रमाण देते हुए लोगों में उसी तरह से एक दूसरे को सच्चे और अपने वचन पर अटल रहने को कहा। इस मौके पर समाजसेवी अनिल बंसल भी उपस्थित थे।

इस दौरान कथा के क्रम में 'अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो दर पे सुदामा गरीब आ गया है' भजन को बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया गया। जिसे सुन श्रद्धालु झूम उठे । श्रद्धालुओं का उत्साह इस अवसर पर देखते ही बन रहा था। चारों ओर उमंग और उल्लास नजर आ रहा था। भक्तों की भीड़ देखकर महसूस हो रहा था कि शहर की धरती पर ब्रज उतर आया हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज साहा, जयप्रकाश दास, राजकिशोर गुप्ता, अशोक गुप्ता, संतोष प्रसाद, सोनी शर्मा, अमित नायक, कृष्णा प्रसाद, राजेश प्रसाद, गोविंद सहनी, जितेंद्र वर्मा सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। आज संतोषीनगर मे महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। जिसकी तैयारी में श्रद्धालु व्यस्त नजर आए।

chat bot
आपका साथी