बेलगाछी टीम ने मारी बाजी

खोरीबाड़ी नक्सलबाड़ी ब्लॉक 2 के द्वारा आयोजित नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में हाथीघ्ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:40 PM (IST)
बेलगाछी टीम ने मारी बाजी
बेलगाछी टीम ने मारी बाजी

खोरीबाड़ी: नक्सलबाड़ी ब्लॉक 2 के द्वारा आयोजित नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में हाथीघिसा मैदान में बेलगाछी यूथ और किरणचंद्र एलेवन के बीच खेला गया। आज के मैच में विशेष अतिथि के रूप में विधानसभा चुनाव में तृणमूल प्रत्याशी रहे राजेन सुन्दास ,फुटबॉल ऑर्गनाइजेशन कमिटी के चेयरमैन ईजाया सुन्दास मुख्य रूप उपस्थित थे। इस मैच में बेलगाछी टीम ने जीत हासिल की। बेलगाछी की टीम ने चार गोल से जीत हासिल की। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेन सुन्दास ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। खेल से आपसी प्रेम भावना बढ़ती है। इस दौरान नक्सलबाड़ी ब्लॉक 2 के युवा सभापति अरुन घोष, विराज सरकार, वीरेन सरकार मुख्य रूप से उपस्थित थे। अब चौथा मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा। ---------------

खोरीबाड़ी: नक्सलबाड़ी ब्लॉक 2 के द्वारा आयोजित नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में हाथीघिसा मैदान में बेलगाछी यूथ और किरणचंद्र एलेवन के बीच खेला गया। आज के मैच में विशेष अतिथि के रूप में विधानसभा चुनाव में तृणमूल प्रत्याशी रहे राजेन सुन्दास ,फुटबॉल ऑर्गनाइजेशन कमिटी के चेयरमैन ईजाया सुन्दास मुख्य रूप उपस्थित थे। इस मैच में बेलगाछी टीम ने जीत हासिल की। बेलगाछी की टीम ने चार गोल से जीत हासिल की। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेन सुन्दास ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। खेल से आपसी प्रेम भावना बढ़ती है। इस दौरान नक्सलबाड़ी ब्लॉक 2 के युवा सभापति अरुन घोष, विराज सरकार, वीरेन सरकार मुख्य रूप से उपस्थित थे। अब चौथा मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी