बीड़ी कर्मियों को कार्य दिए जाने की मांग

-गत डेढ़ महीने से बिना काम के बैठे रहने को मजबूर हैं बीड़ी श्रमिक -एआईयूटीयूसी समर्थक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:53 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:53 AM (IST)
बीड़ी कर्मियों को कार्य दिए जाने की मांग
बीड़ी कर्मियों को कार्य दिए जाने की मांग

-गत डेढ़ महीने से बिना काम के बैठे रहने को मजबूर हैं बीड़ी श्रमिक

-एआईयूटीयूसी समर्थकों ने बीड़ी कंपनी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना महामारी व लॉकडाउन संकट के मद्देनजर गत डेढ़ महीने से बिना काम के ही बैठे बीड़ी कर्मियों को कार्य दिए जाने की मांग उठी है। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई-कम्युनिस्ट) समर्थित ट्रेड यूनियन एआईयूटीयूसी ने यह मांग उठाई है। इसे लेकर एआईयूटीयूसी समर्थकों ने सोमवार को यहां बिधान मार्केट क्षेत्र के पास एक बीड़ी कंपनी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर एआईयूटीयूसी की दाíजलिंग जिला कमेटी के नेता जय लोध ने कहा कि, बीड़ी श्रमिकों को पिछले डेढ़ महीने से काम नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते वे लोग बहुत ही विकट आíथक स्थिति का सामना करने को मजबूर हैं। उनके घरों में दो जून रोटी हेतु चूल्हा तक जल पाना मुहाल हो गया है। इसलिए उन्हें बिना किसी देरी के काम दिया जाना चाहिए। उन्होंने इस माग पर तत्काल अमल नहीं होने पर और जोरदार आदोलन की चेतावनी दी है। ----------- इस अवसर पर एआईयूटीयूसी की दाíजलिंग जिला कमेटी के नेता जय लोध ने कहा कि, बीड़ी श्रमिकों को पिछले डेढ़ महीने से काम नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते वे लोग बहुत ही विकट आíथक स्थिति का सामना करने को मजबूर हैं। उनके घरों में दो जून रोटी हेतु चूल्हा तक जल पाना मुहाल हो गया है। इसलिए उन्हें बिना किसी देरी के काम दिया जाना चाहिए। उन्होंने इस माग पर तत्काल अमल नहीं होने पर और जोरदार आदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी