बारस पर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी श्री श्याम मंदिर अढ़ाई माइल में बारस की धोक लगाई गई। श्रद्धालु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:16 PM (IST)
बारस पर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित
बारस पर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : श्री श्याम मंदिर, अढ़ाई माइल में बारस की धोक लगाई गई। श्रद्धालुओं द्वारा सवामनी रूपी प्रसाद भी चढ़ाया गया। बाबा के नाम की अखंड ज्योत भी प्रज्ज्वलित की गई। जहां पर पूजा करने वालों ने शारीरिक दूरी बनाकर ज्योत दी। इसी क्रम में श्रद्धालुओं के मध्य प्रसाद भी वितरित किया गया। कोविड-19 को देखते हुए मंदिर परिसर में किसी प्रकार की भीड़भाड़ नहीं की गई। बहुत ही सादगी के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं स्थानीय भजन मंडली के द्वारा ही बाबा के भजनों को प्रस्तुत किया गया। इसी कड़ी के तहत श्याम बाबा के कार्तिक महोत्सव के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति की ओर से मधुमेह जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस सेवा का लाभ 78 श्रद्धालुओं के द्वारा उठाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयरमेन रितु बंसल सहित अन्य सदस्याओं की सक्रिय भूमिका रही। इस बारे में रितु बंसल ने बताया कि आजकल मधुमेह के रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में संस्था की सदस्याओं ने निर्णय लिया कि वे श्याम बाबा के कार्तिक महोत्सव के अवसर पर उक्त कैंप का आयोजन करेगी ताकि समय रहते इस बीमारी के बारे में पता चल सके और जिनको हो गई है उन्हें क्या एहतियात बरतनी चाहिए इस बारे में जानकारी मिल सके। सदस्याओं के प्रयास से ही कैंप का आयोजन सफल रूप से हो पाया। वहीं शहर के अन्य श्याम मंदिरों में भी बारस की धोक लगाई गई। कई परिवारों में रात्रि जागरण भी किया गया। इस बारे में श्रद्धालुओं का कहना है कि हारे का सहारा है बाबा। इनके सानिध्य में आकर कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है।

chat bot
आपका साथी