बाग्लादेशी महिला हिरासत में

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ 175 वीं वाहिनी के जवानों ने बीते रविवार को भा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:57 PM (IST)
बाग्लादेशी महिला हिरासत में
बाग्लादेशी महिला हिरासत में

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ 175 वीं वाहिनी के जवानों ने बीते रविवार को भारतीय सीमा क्षेत्र सीमा चौकी बोमोर इलाके से एक बाग्लादेशी महिला को हिरासत में लिया। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि बीते रविवार की शाम 05:05 बजे बजे, सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी बामोर, 175 वीं वाहिनी के जवानों ने एक बाग्लादेशी महिला जिसका नाम रोमाना अफरोज उर्फ रूमा (35 ) पत्नी मोहम्मद मोनीरुजम्मान को हिरासत में लिया। पूछताछ में महिला ने अपना पता बाग्लादेश के ढाका जिला अंतर्गत ग्राम व पोस्ट हजारीबाग निवासी बताया है। मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने उक्त महिला को सीमा स्तंभ संख्या 341/7-एस0 के पास से उस समय पकड़ा जब वह अवैध रूप से अन्तराष्ट्रीय सीमा को पार करके भारतीय इलाके में घुस आयी थी। तलाशी के दौरान पकड़ी गई महिला के पास से 11,500 रुपये (भारतीय मुद्रा), एक सोने की चेन, एक मोबाइल फोन तथा कुछ दवाईया बरामद की गई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि अपनी आख की इलाज के लिए गैरकानूनी तरीके से भारतीय सीमा में आ गई है। पूछताछ करने के पश्चात पकड़ी गई बाग्लादेशी महिला को दोनों देशों के बीच मधुर संबंधों को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर गार्ड बाग्लादेश को सौंप दिया गया।

-------------

तलाशी के दौरान पकड़ी गई महिला के पास से 11,500 रुपये (भारतीय मुद्रा), एक सोने की चेन, एक मोबाइल फोन तथा कुछ दवाईया बरामद की गई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि अपनी आख की इलाज के लिए गैरकानूनी तरीके से भारतीय सीमा में आ गई है। पूछताछ करने के पश्चात पकड़ी गई बाग्लादेशी महिला को दोनों देशों के बीच मधुर संबंधों को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर गार्ड बाग्लादेश को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी