पानीटंकी से दो बांग्लादेशी नागरिक धराए

-नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में किया प्रवेश -पिछले 15 दिनों में सात विदेशी गिरफ्तार जागरण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 09:17 PM (IST)
पानीटंकी से दो बांग्लादेशी नागरिक धराए
पानीटंकी से दो बांग्लादेशी नागरिक धराए

-नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में किया प्रवेश

-पिछले 15 दिनों में सात विदेशी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल, (एसएसबी) 41 वीं वाहिनी अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र पानीटंकी से मंगलवार को दो बांग्लादेशी नागरिकों को एसएसबी ने अपने हिरासत में लिया। एसएसबी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वे बिना किसी वैध कागजात के नेपाल से भारत में आए थे। हिरासत में लिए गए नागरिकों के नाम सुनामगंज जिला, काशीपुर, शिराजगंज गांव निवासी मुहम्मद शहाबुद्दीन (28) व मोहम्मद जामीर अली(23) बताया गया है। हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिकों को अगली कार्रवाई के लिए एसएसबी की टीम ने खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया है। एसएसबी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी नागरिकों से जब कागजात दिखाने को कहा गया तो वे वैध कागजात नहीं दिखा सके। पूछताछ में मालूम चला की वे एजेंट के माध्यम से नेपाल में मजदूर का काम कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि पिछले 15 दिनों में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र पानीटंकी से सात विदेशी नागरिक बिना किसी वैध कागजात का पकड़े गए हैं। जिनमें छह बांग्लादेशी व एक तिब्बती नागरिक थे। ये सभी नेपाल से भारत में आए थे। इस महीने दो दिसंबर को भी सीमवर्ती क्षेत्र पानीटंकी से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को एसएसबी ने हिरासत में लिया था। ये बिना किसी वैध कागजात का नेपाल से भारत में आए थे।

chat bot
आपका साथी