दो दिनों में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

-सीमा पर एसएसबी की टीम ने दबोचा -नेपाल प्रवेश करने की कर रहे थे कोशिश -खुफिया अधिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 08:35 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 08:35 PM (IST)
दो दिनों में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार
दो दिनों में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

-सीमा पर एसएसबी की टीम ने दबोचा

-नेपाल प्रवेश करने की कर रहे थे कोशिश

-खुफिया अधिकारियों ने की पूछताछ जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

भारत नेपाल सीमांत पानीटंकी में सशस्त्र सीमा बल की टीम ने दुर्गापूजा के दौरान दो दिनों में नेपाल प्रवेश करने के क्रम में तीन बांग्लादेशियों क ो पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। घटनाक्रम में बताया गया कि बीते शनिवार की शाम भातगाव बीओपी के समीप बिना वैध कागजात के नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे एक बाग्लादेशी को दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान बरामद कागजात के आधार पर आरोपित की पहचान लालबाग रोड, ढ़ाका निवासी मो. मोइनुद्दीन, पिता मो.सफीउद्दीन के रूप में की गई। पूछताछ के दौरान मोइनुद्दीन ने बताया कि उसने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम डेनियल डिसिल्वा रख लिया है। उसने बताया कि वह नेपाल के चंदगढ़ी में होटल व्यवसाय करता है। मोइनुद्दीन के खुलासे के बाद खुफिया एजेंसिया उससे पूछताछ करने में जुट गई है। मोइउद्दीन से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे गलगलिया पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर पानीटंकी बीओपी के निकट सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41 वीं बटालियन के जवानों ने रविवार सुबह बिना वैध कागजात के नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान जीनारदी, बाग्लादेश निवासी महमूद हसन, पिता मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के कुछ ही देर बाद जवानों ने भारत से चोरी छिपे नेपाल में प्रवेश कर रहे सीराजगंज कोइरा, पवना, बाग्लादेश निवासी सफीकुल, पिता साबिद अली को गिरफ्तार किया। दोनों गिरफ्तार आरोपितों से एसएसबी और सुरक्षा ऐजेंसियों द्वारा आवश्यक पूछताछ के बाद उसे खोड़ीबारी पुलिस के हवाले कर दिया गया और नेपाल एपीएफ को भी घटना की जानकारी दे दी गई। एसएसबी 41 वीं बटालियन के अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी