दो बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सशस्त्र सीमा बल 41वीं बटालियन की टीम ने पानीटंकी से मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 10:29 PM (IST)
दो बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
दो बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल 41वीं बटालियन की टीम ने पानीटंकी से मंगलवार को दो बांग्लादेशी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पकड़े गये दोनों बांग्लादेशी ने अपना नाम मोहम्मद बच्चु मियां (48) और मोहम्मद रफीकुल इस्लाम (37) बताया है। दोनों नेपाल जाने के फिराक में थे। जब दोनों नेपाल के लिए पानीटंकी चेकपोस्ट पहुंचे तो एसएसबी ने उनसे कुछ जानकारी मांगी। जानकारी मांगने के क्रम में दोनों ने स्वीकार किया कि वे दोनों बांग्लादेशी है और नेपाल काम के लिए जा रहे हैं। जब पासपोर्ट की मांग की गयी तो वे दोनों नहीं दिखा पाए। वे दोनों बांग्लादेश के ढाका गाजीपुर के रहने वाले है। इसके पहले भी उनके लोग बांग्लादेश से नेपाल काम की तलाश में गए हैं। दोनों के खिलाफ खोरीबाड़ी थाना ने विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जांच प्रारंभ की है। पानीटंकी में छठी बार बांग्लादेशी को नेपाल में प्रवेश करते पकड़ा गया है। इसके पहले भी 12 सितंबर को एसएसबी के जवानों ने भारत में प्रवेश करने वाले मोहम्मद उस्मान और जलपाईगुड़ी निवासी मंजिल हक को गिरफ्तार किया था। कहते है कि हिली बोर्डर से इन दिनों चोरी छुपे बांग्लादेशी घुसपैठ कर भारत होकर नेपाल जा रहे है।

chat bot
आपका साथी