बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी प्रधाननगर थाना के तहत वार्ड 46 स्थित ग्रीन पार्क इलाके में एक बंद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 12:03 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:57 PM (IST)
बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ
बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ

-छह लाख रुपये से अधिक के जेवरात ले उड़े,थाने में प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने शुरू की जांच

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : प्रधाननगर थाना के तहत वार्ड 46 स्थित ग्रीन पार्क इलाके में एक बंद घर में चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। इस संबंध में प्रधान नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने भी प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के संबंध में घर के मालिक मदन गुप्ता ने बताया कि वे असम के धुबड़ी गये हुए थे। घर में बेटी थी। बेटी को खाने के लिए बहन ने बुलाया था। वह घर बंद कर बहन के यहां चली गयी थी। जब लौटकर आयी और गेट खोला तो घर की हालत देखकर दंग रह गयी। घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे जेवरात के डिब्बे खोलकर फेंक दिए गए थे। समझते देर नहीं लगी कि घर में चोरी हो गई है। जांच करने पर देखा कि घर में लगी खिड़की के ग्रिल को काटकर चोर घर के अंदर आ गए । घर में रखे कई आलमीरा को तोड़कर उसमें रखे सभी जेवरात को निकाल कर ले गए हैं। कम से कम छह लाख से अधिक के जेवरात चोर ले गए हैं। इस घटना के बाद इस इलाके में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है। इस क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर लोग कामकाजी हैं। ये सुबह घर से निकलकर देर रात ही घर लौटते है। प्रधान नगर के आइसी शुभाषीश चाकी का कहना है कि चोरी की घटना हुई है। इस संबंध में पुलिस सूचना के साथ ही जांच में जुट गयी है। उम्मीद करते हैं कि जल्द ही अपराधियों तक पुलिस पहुंच जाएगी। इन दिनों देखा जा रहा है कि इस प्रकार की चोरी की घटना में नशा से जुड़े अपराधियों का हाथ होता है।

chat bot
आपका साथी