--सिक्किम में बॉल बैडमिंटन को लोकप्रिय बनाने को बैठक संपन्न

सिक्किम व पूर्वोत्तर राज्यों में बॉल बैडमिंटन खेल को विकसित करने की योजना संसू.गंगटोक:भारतीय बॉल ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:41 PM (IST)
--सिक्किम में बॉल बैडमिंटन को लोकप्रिय बनाने को बैठक संपन्न
--सिक्किम में बॉल बैडमिंटन को लोकप्रिय बनाने को बैठक संपन्न

सिक्किम व पूर्वोत्तर राज्यों में बॉल बैडमिंटन खेल को विकसित करने की योजना

संसू.गंगटोक:भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के निर्देशानुसार सोमवार को डेवलेपमेन्ट एरिया,गंगटोक ( सिक्किम ) में बॉल बैडमिंटन खेल को लोकप्रिय बनाने हेतु सिक्किम राज्य के खेलप्रेमियों की बैठक हुई। जिसमें सिक्किम बॉल बैडमिंटन संघ की कार्यकारिणी समिति का गठन करने पर विचार-विमर्श किया गया। यह जानकारी भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव गौरी शकर ने देते हुए बताया कि सिक्किम राज्य सहित पूर्वोत्तर राज्यों में बॉल बैडमिंटन खेल को विकसित करने में मदद मिलेगी। शीघ्र हीं गंगटोक सहित सिक्किम राज्य के विभिन्न जिलों में बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें स्कूल व कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौका दिया जायेगा। सिक्किम राज्य के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी जिलास्तरीय,राज्यस्तरीय,राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। यहां के खिलाड़ियों को अधिकाधिक लाभ मिलेगा। यहां के खिलाड़ियों में खेल के प्रति काफी जागरुकता है और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आवश्यकता है सिर्फ सही प्लेटफार्म की।

दो दिवसीय दौरे पर भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव गौरी शकर के गंगटोक पहुंचने पर सिक्किम राज्य के खेलप्रमियों द्वारा सनमाया गुरुंग के नेर्तृत्व में होटल वंजुला लॉज,डेवलपमेंट एरिया में स्वागत किया गया। बॉल बैडमिंटन खेल को सिक्किम में लोकप्रिय व विकसित करने हेतु आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सिक्किम राज्य बॉल बैडमिंटन के प्रभारी फैसल अहमद, कृष्णा लाल उपाध्याय( शर्मा जी ),कुमार लामा,जगनाथ पाण्डे सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।

------------

सिक्किम व पूर्वोत्तर राज्यों में बॉल बैडमिंटन खेल को विकसित करने की योजना

chat bot
आपका साथी