एक साथ दो बैंक में लूट की कोशिश नाकाम

-शटर तोड़ बैंक के अंदर किया प्रवेश सीसीटीवी कैमरा को तोड़ा -शहर के मुख्य मार्ग पर इ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 01:07 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:52 PM (IST)
एक साथ दो बैंक में लूट की कोशिश नाकाम
एक साथ दो बैंक में लूट की कोशिश नाकाम

-शटर तोड़ चले गए थे अंदर पर नहीं तोड़ पाए बोल्ट

-पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे को किया क्षतिग्रस्त

बड़ी चिंता

-पानीटंकी आउट पोस्ट के निकट ही हुई है घटना

-सेवक रोड के कारोबारियों की भी उड़ी नींद जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के निकट ई कार्नर एटीएम लूट के प्रयास का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि सोमवार सुबह शहर के पानीटंकी मोड़ सेवक रोड स्थित दो बैकों में अपराधियों ने लूट की असफल कोशिश की । इस घटना के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गयी है। बैंक के अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई। बैंक और पुलिस की ओर से बताया गया कि बदमाशों ने चोरी की कोशिश की है लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए है। जिस रॉड से बैंक के शटर को तोड़ा गया है उसे अपराधी वही छोड़ नौ दो ग्यारह हो गये है। अपराधियों ने अपने बचने के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है। रविवार को बैंक बंद रहने के कारण सोमवार को जब बैंक खोलने अधिकारी पहुंचे तो देखा कि बैंक का शटर टूटा हुआ है। दोनों बैंक एक ही बिल्डिंग में है। घटना रविवार की देर रात या सोमवार तड़के की हो सकती है। चोरी के लिए जगह-जगह बिजली की लाइन काट दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सेवक रोड पानीटंकी मोड़ स्थित केनरा व सोनाली बैंक की शाखा है। दोनों ही बैंक के शटर और ताले तोड़कर अपराधी अंदर प्रवेश कर गए। वहां कई जगह तोड़फोड़ के बाद कैस वोल्ट तोड़ने की भी कोशिश की है। वह नहीं टूटने पर लूटेर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए। यदि वोल्ट तोड़ देते तो दोनों बैंकों की तिजोरी खाली कर देते। इसके अलावा बदमाशों ने इसी बिल्डिंग में एक गोदाम को भी अपना निशाना बनाया। उसमें भी वह सफल नहीं हो पाए। दो बैंक में एक साथ लूट की कोशिश का मामला सामने आने के बाद सेवक रोड के ज्यादातर व्यापारियों की नींद उड़ गई है। इनको इस बात की चिंता सता रही है कि यदि पानीटंकी आउटपोस्ट पुलिस के निकट ही इस प्रकार की घटना को अपराधी अंजाम देने में लगे हैं, तो कैसे अन्य प्रतिष्ठिान सुरक्षित रह पाएंगे। इसको लेकर पुलिस के आलाधिकारियों को चिंता करने की जरुरत है। डीसीपी जोन वन जय टूटू ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इससे जुड़े अपराधियों को पकड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी