बागडोगरा में जलजमाव को लेकर बैठक
बागडोगरा में जलजमाव को लेकर बैठक
जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी बागडोगरा में जलजमाव को लेकर सिलीगुड़ी महकमा परिषद में बैठक की गई।
Publish Date:Thu, 16 Jul 2020 07:56 PM (IST) Author: Jagran
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :बागडोगरा में जलजमाव को लेकर सिलीगुड़ी महकमा परिषद में बैठक की गई। बैठक में सभाधिपति तापस सरकार ने प्रतिनिधियों को समस्या समाधान का आश्वासन दिया। तापस सरकार ने बताया कि मानसून के दौरान अपर बागडोगरा में इस प्रकार की समस्या रहती है। एशियन हाईवे के कार्य के कारण यह समस्या और विकराल रूप धारण करती जा रही है। बैठक में बागडोगरा ग्राम पंचायत प्रधान कंचन कुशवाहा ने भी अपनी बात रखी। तापस सरकार ने कहा कि वे खुद क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। उन्हें रेलवे अधिकारियों, एशियन हाइवे दो के अधिकारियों और बागडोगरा हवाई अड्डा प्रबंधन के साथ बैठक बुलानी होगी। इसके बाद इसपर काम शुरू किया जाएगा।