तीन दिन बाद यात्रियों की संख्या में कमी

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कोरोना वायरस महामारी की तरह ही बागडोगरा एयरपोर्ट पर भी विमान य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:02 PM (IST)
तीन दिन बाद यात्रियों की संख्या में कमी
तीन दिन बाद यात्रियों की संख्या में कमी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस महामारी की तरह ही बागडोगरा एयरपोर्ट पर भी विमान यात्रियों की संख्या में अप-डाउन का दौर शुरू हो गया है। जहां पिछले तीन दिनों से बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या ढाई हजार से अधिक हो गई थी,वहीं मंगलवार को एक बार फिर से यह संख्या घटकर दो हजार से कम हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर 1872 विमान यात्रियों की आवाजाही हुई। इस दौरान 24 फ्लाइट लैंड ने की। जबकि 17 फ्लाइट रद रहे। बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक सुब्रमणी पी ने बताया कि अन्य जगहों से बागडोगरा एयरपोर्ट पर कुल 685 यात्री आए, जबकि 1187 यात्री बागडोगरा एयरपोर्ट से अन्य जगहों के लिए गए।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पिछले महीने 16 मई से पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद इसका असर बागडोगरा एयरपोर्ट पर दिख रहा था। पिछले महीने एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही थी। किसी-किसी दिन तो पांच सौ से लेकर मात्र छह सौ यात्रियों की ही आवाजाही हो रही थी। एक तरह से कहा जाए तो दो महीने बाद एयरपोर्ट पर ढाई हजार विमान यात्रियों का आवागमन दो दिनों से हो रहा है।

बागडोगरा एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के बीते 10 मई से औसतन 17 से अधिक उड़ानो को रोजाना रद्द किया जा रहा है। बागडोगरा एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। -----------

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पिछले महीने 16 मई से पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद इसका असर बागडोगरा एयरपोर्ट पर दिख रहा था। पिछले महीने एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही थी। किसी-किसी दिन तो पांच सौ से लेकर मात्र छह सौ यात्रियों की ही आवाजाही हो रही थी। एक तरह से कहा जाए तो दो महीने बाद एयरपोर्ट पर ढाई हजार विमान यात्रियों का आवागमन दो दिनों से हो रहा है।

बागडोगरा एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के बीते 10 मई से औसतन 17 से अधिक उड़ानो को रोजाना रद्द किया जा रहा है। बागडोगरा एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी