लगातार तीसरे दिन यात्रियों की संख्या में कमी

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी बागडोगरा एयरपोर्ट पर पिछले सप्ताह मंगलवार को छोड़कर इस महीने जह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:24 PM (IST)
लगातार तीसरे दिन यात्रियों की संख्या में कमी
लगातार तीसरे दिन यात्रियों की संख्या में कमी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बागडोगरा एयरपोर्ट पर पिछले सप्ताह मंगलवार को छोड़कर इस महीने जहां हर दिन विमान यात्रियों की आवाजाही आठ हजार से ज्यादा हो रही थी, वहीं पिछले तीन दिनों से सात हजार से कम विमान यात्रियों की आवाजाही हो रही है। मंगलवार को साढ़े छह हजार से भी कम विमान यात्रियों की आवाजाही हुई। वहीं बुधवार को इसमें मामूली सुधार देखने मिला। इस दिन 6900 विमान यात्रियों की आवाजाही हुई। इस दौरान 56 फ्लाइट की लैंडिंग हुई। जबकि नौ फ्लाइट रद्द रहे। बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक सुब्रमणी पी ने बताया कि अन्य जगहों से बागडोगरा एयरपोर्ट पर कुल 3357 यात्री आए, जबकि 3546 यात्री बागडोगरा एयरपोर्ट से अन्य जगहों के लिए उड़ानें भरी। यात्रियों की संख्या में कमी के बारे में बताया गया कि अक्टूबर पखवाड़े में त्योहारी सीजन की वजह से एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई थी। दीपावली व छठ पूजा लोग अपने घरों में लोग मनाते हैं, इसलिए विमान यात्रियों की संख्या में कुछ हो सकती है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या में और बढ़ोत्तरी होगी। वहीं पिछले सप्ताह मंगलवार को बारिश की वजह से विमान यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गई।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी का असर बागडोगरा एयरपोर्ट पर दिख रहा पिछले एक वर्ष से देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने के बाद मई महीने से एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही थी। किसी-किसी दिन तो पांच सौ से लेकर मात्र छह सौ यात्रियों की ही आवाजाही हो रही थी।

chat bot
आपका साथी