कई दिनों बाद 28 विमानों की आवाजाही

- विमान यात्रियों की संख्या में भी देखी गई बढ़ोतरी -बागडोगरा एयरपोर्ट पर पंद्रह विमान सेवा रद ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:51 PM (IST)
कई दिनों बाद 28 विमानों की आवाजाही
कई दिनों बाद 28 विमानों की आवाजाही

- विमान यात्रियों की संख्या में भी देखी गई बढ़ोतरी

-बागडोगरा एयरपोर्ट पर पंद्रह विमान सेवा रद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बागडोगरा एयरपोर्ट पर कई दिनों बाद शनिवार को विमान यात्रियों की संख्या के साथ विमानों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई। शनिवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर जहा एक ओर 28 फ्लाइटों की मूवमेंट हुई, वहीं 2156 विमान यात्रियों की आवाजाही हुई। यानी करीब एक सप्ताह बाद यात्रियों की संख्या दो हजार के पार पहुंची है।

आज से एक सप्ताह पहले पिछले शनिवार को एयरपोर्ट पर 2200 से ज्यादा विमान यात्रियों की आवाजाही हुई थी। हालाकि इसके बाद विमान यात्रियों की संख्या कम होने लगी थी। बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक सुब्रमणी पी ने बताया कि शनिवार को 15 फ्लाइट रद रहे। उन्होंने बताया कि अन्य जगहों से बागडोगरा एयरपोर्ट पर कुल 711 यात्री आए, जबकि 1445 यात्रियों ने बागडोगरा एयरपोर्ट से अन्य जगहों के लिए उड़ान भरी।

बागडोगरा एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के पिछले महीने 10 मई से औसतन 18 से अधिक उड़ानो को रोजाना रद किया जा रहा है। बागडोगरा एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में सबसे ज्यादा असर बागडोगरा एयरपोर्ट पर ही देखने को मिल रहा है कोरोना का शुरू होने से पहले वित्तीय वर्ष 2019-20 में बागडोगरा एयरपोर्ट पर यहा 32 लाख से ज्यादा विमान यात्रियों की आवाजाही हुई थी, वहीं कोरोना काल शुरू होने के बाद वित्तीय वर्ष 2020-21 में 54 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह संख्या घटकर 14 लाख के करीब पहुंच गई।

इसी तरह वित्तीय वर्ष 2019-20 की अपेक्षावित्तीय वर्ष 2020-21 फ्लाइट मूवमेंट में भी 53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

chat bot
आपका साथी