कोरोना में बच्चों को लेकर हो रही टेंशन

-मास्क और सर्दी-खांसी को लेकर सबसे अधिक जिज्ञासा -मनो चिकित्सक की सलाह लेने में जुटे कइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:38 PM (IST)
कोरोना में बच्चों को लेकर हो रही टेंशन
कोरोना में बच्चों को लेकर हो रही टेंशन

-मास्क और सर्दी-खांसी को लेकर सबसे अधिक जिज्ञासा

-मनो चिकित्सक की सलाह लेने में जुटे कई अभिभावक

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: कोरोना वायरस के आतंक से पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार सिलीगुड़ी समेत पूरे देश में लॉकडाउन है। 15 जून को ॉकडाउन खत्म होगा कि नहीं,यह अभी तय नहीं है। जबकि लॉकडाउन के दौरान कमाई बंद होने से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी है। स्कूली बच्चे भी परेशान होने लगे हैं। उनके साथ अभिभावकों को भी टेंशन है। बच्चों को एक ओर जहां जल्दी स्कूल खुलने का इंतजार है तो वहीं दूसरी ओर अभिभावक फीस को लेकर चिंतित हैं। उनको इस बात का डर सता रहा है कि कहीं स्कूल खुलने के साथ ही उन्हें नए सेशन की फीस,बस फीस सहित स्कूल डेवलपमेंट के पैसे ना देने पड़े। इसके साथ ही नए सेशन के लिए पुस्तक और ड्रेस भी लेना पड़ेगा। स्कूलों ने इस संबंध में अब तक कोई सूचना अभिभावकों को नहीं दी है। ज्ञात हो कि लॉकडाउन को देखते हुए कई राज्यों के स्कूलों ने अप्रैल की फीस माफ कर दी है। जहा स्कूल प्रशासन अपने स्तर से अभिभावकों को अप्रैल की फीस जमा नहीं करने का निर्देश दे चुके हैं,वहीं, कई राज्यों के जिला प्रशासन की तरफ से फीस वसूली नहीं करने का आदेश भी स्कूलों को दिया गया है। बंगाल में अबतक इसको लेकर कोई जानकारी नही दी गयी है। वही दूसरी ओर घरों में बच्चे पूछने लगे है कि स्कूल कब खुलेगा। स्कूल खुलेगा तो हमें मास्क लगाकर जाना होगा यह नहीं। हम अपने दोस्तों के साथ बैठ सकेंगे कि नहीं। जिसे खासी या सर्दी होगी, उन्हें स्कूल से निकाल दिया जायेगा। हमारा सिलेबस कैसे पूरा होगा। क्या हम स्कूल में एक दूसरे से बातें नहीं कर सकेंगे, जैसे ढेरों सवाल सीबीएसई की टेली काउंसिलिंग में बच्चों की ओर से पूछे जा रहे हैं। बच्चों में जिज्ञासा और तनाव की स्थिति देखी जा रही है। बच्चे अपनी स्कूल की पढ़ाई और स्कूल खुलने के बाद जाने को लेकर सशकित हैं। बच्चों के ज्यादातर सवाल स्कूल की दिनचार्या को लेकर है। स्कूल में उनकी दिनचार्या में तो कोई परिवर्तन नहीं होगा। परिवार की ओर से इस संबंध में चिकित्सक से बात की जा रही है। जबाब मिल रहा है कि डरे नहीं, बस सावधानी रखें । कोरोना वायरस एक निश्चित अवधि के लिए है, फिर वो खत्म हो जायेगा। स्कूल खुलने के बाद सारा कुछ आप उसी तरह करेंगे जो पहले करते थे। किसी को सर्दी जुकाम होने से स्कूल से निकाला नहीं जायेगा। मास्क लगाकर स्कूल में रहना नहीं पड़ेगा। स्कूल की दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं होगा। इसी बातों को अपने बच्चों तक पहुंचाने का काम करें। परिवार को स्कूल की ओर से यह भी समझाया जा रहा है कि स्कूली बच्चों के तनाव को खत्म करने और सही जानकारी देने के लिए यह काउंसिलिंग शुरू की जाएगी । इससे बच्चों में स्कूल खुलने के बाद किसी तरह का डर न हो। साथ में अभी कोरोना वायरस को लेकर उन्हें सही मार्गदर्शन मिल सके।

chat bot
आपका साथी