बैंक व एटीएम लूटकांड में सेनाकर्मी समेत दो गिरफ्तार

-पुलिस आयुक्त ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा कहा रिमांड पर लेकर होगी गहन पूछताछ दा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 02:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 02:26 PM (IST)
बैंक व एटीएम लूटकांड में सेनाकर्मी समेत दो गिरफ्तार
बैंक व एटीएम लूटकांड में सेनाकर्मी समेत दो गिरफ्तार

-पुलिस आयुक्त ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा

कहा, रिमांड पर लेकर होगी गहन पूछताछ

दोनों हरियाणा के निवासी, एक सिक्किम में जाट रेजीमेंट का सिपाही के रुप में है कार्यरत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में दो बैंकों और एटीएम से लूट कांड मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रवीण कुमार और राहुल कुमार है। इसमें प्रवीण कुमार सिक्किम में सेना में जाट रेजीमेंट में सिपाही के तौर पर कार्यरत है। दोनों ही हरियाणा के निवासी है। उसके पास से कई प्रकार के उपकरण व नगदी भी बरामद की गयी है। दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेशी के बाद पूछताछ के लिए पांच दिनों के रिमांड पर लिया है। इसकी जानकारी गुरुवार को पत्रकारों को पुलिस आयुक्त देवेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एक के बाद एक लूट कांड को अंजाम देने का असफल प्रयास होने पर विशेष टीम गठित कर इन दोनों को पकड़ा गया है। इसकी जानकारी सीआइडी टीम को भी दी गयी है। पकड़े गये दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि गुड़गांव में वे इस प्रकार के कांड को अंजाम दे चुके है। वे जेल में भी थे वहां से जमानत पर रिहा होने के बाद सिलीगुड़ी में इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। दोनों ने स्वीकार किया है कि 12 जनवरी, 18 जनवरी और 24-25 की रात में बैक और एटीएम लूटने की कोशिश में शामिल थे। दोनों ने स्वीकार किया कि बाघाजतिन पार्क के निकट एसबीआई ई कार्नर पर एटीएम को लूटने का प्रयास किया था। यहां सुरक्षा गार्ड पर भी हमला किया था। पानीटंकी मोड़ स्थित दो बैंकों में भी लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि गुड़गांव पुलिस से संपर्क किया गया है। इसकी जानकारी सेना अधिकारियों को भी दी है। लगातार पूछताछ कर और तथ्यों को उजागर करेगी। इसके पास से बरामद रुपये के संबंध में यह जानकारी एकत्र की जाएगी कि यह किस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद का पैसा है।

chat bot
आपका साथी