सीेएम ममता बनर्जी ने सर्किट हाउस से महानदी तक किया भ्रमण

अपर पगला झोड़ा क्षेत्र में ठहरकर बच्चों से बातचीत कर ली चाय की चुस्की एक बजे मुख्यमंत्री सर्किट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:57 PM (IST)
सीेएम ममता बनर्जी ने सर्किट हाउस से महानदी तक किया भ्रमण
सीेएम ममता बनर्जी ने सर्किट हाउस से महानदी तक किया भ्रमण

अपर पगला झोड़ा क्षेत्र में ठहरकर बच्चों से बातचीत कर ली चाय की चुस्की

एक बजे मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से रोहिणी रोड व पानीघाटा रोड हो बागडोगरा रवाना

जागरण संवाददाता,कर्सियाग:मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को सुबह सुहावना मौसम के बीच गिद्ध पहाड़ स्थित सर्किट हाउस से पैदल भ्रमण करते हुए महानदी तक पहुंची।इस दौरान उन्होंने महानदी पहुंचने से पहले अपर पगला झोड़ा क्षेत्र में ठहरकर रास्ते में बच्चों से बातचीत करते हुए चाय की चुस्की ली। इस दौरान उनके साथ साथ भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष अनित थापा भी मौजूद थे। महानदी से लौटकर पुन: मुख्यमंत्री पैदल चलते हुए गिद्ध पहाड़ स्थित सर्किट हाउस में पहुंची।

दोपहर तकरीबन एक बजे मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से सीधे सड़क मार्ग होकर वाया रोहिणी रोड व पानीघाटा रोड होते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं।

रोहिणी रोड के जीरो पोइंट में मुख्यमंत्री को विदाई देने के लिए तृणमूल काग्रेस पार्टी की ओर से राज्यसभा सासद व दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिले के तृणमूल काग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्रीमती शाता छेत्री,चेयरमैन एल. बी. राई,वरिष्ठ नेता आरीफ खान,वरिष्ठ नेतृ मिंग्मा भोटिया (आजी) सहित पार्टी समर्थकों की उपस्थिति थी।

गौरतलब है,उत्तर बंगाल के पाच दिवसीय दौरे पर निकली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार अपनी दौरे के तीसरे दिन कर्सियाग के नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में आयोजित प्रशासनिक रिव्यू सभा में शामिल होने के लिए कर्सियाग पहुंची थी। सभा संपन्न होने के बाद वे कर्सियाग के गिद्ध पहाड़ स्थित सर्किट हाउस में सीधे रात्रि विश्राम हेतु पहुंची थी। बुधवार दौरे के चौथे दिन सुबह सुहावना मौसम के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहाड़ी क्षेत्र के मनोरम दृश्यों का लुत्फ़ उठाने के लिए सर्किट हाउस से पैदल चलकर राष्ट्रीय राजमार्ग -55 होते हुए महानदी पहुंची व वहा से पैदल चलकर पुन: गिद्ध पहाड़ स्थित सर्किट हाउस पहुंची।रात्रि विश्राम के बाद गुरूवार दौरे के पाचवे दिन भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुबह पैदल भ्रमण करने का कार्य किया । दोपहर कर्सियाग से सड़क मार्ग होते हुए सीधे बागडोगरा विमानस्थल के लिए प्रस्थान की। आधिकारिक सूत्र अनुसार मुख्यमंत्री गुरूवार दो दिवसीय यात्रा पर गोवा जायेंगी।

कर्सियाग से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्थान होते ही उनकी सुरक्षा में विविध इलाकों से आये पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सुरक्षा बलों की भी अपनी गंतव्य की ओर जाने का क्त्रम आरंभ हो गया है।

chat bot
आपका साथी