दो और मेडिकल स्टोर खोलने की घोषणा

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी मरीजों को दवाईयों की खरीदारी पर विशेष छूट की घोषणा का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:56 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:56 PM (IST)
दो और मेडिकल स्टोर खोलने की घोषणा
दो और मेडिकल स्टोर खोलने की घोषणा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: मरीजों को दवाईयों की खरीदारी पर विशेष छूट की घोषणा कोर्ट मोड़ स्थित आस्था मेडिकल द्वारा की गई है। इसके साथ ही दो और स्टोर खोलने की भी घोषणा की गई है। आस्था मेडिकल के निदेशक सोमेन नंदी ने गुरुवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मरीजों व उनके परिजनों को दवाओं की बिल में राहत देने तथा ग्राहक बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार पांच मार्च से टेबलेट व कैप्सूल जैसी दवाइयों की खरीदारी पर 18 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जबकि हर रविवार यह छूट 19 प्रतिशत रहेगी। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में आस्था मेडिकल का दो स्टोर है। एक सेवक रोड में है जबकि दूसरा यहां कोर्ट मोड़ स्थित है। इस वर्ष शहर के प्रधान नगर व चंपासारी में दो और मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि छूट के साथ पांच सौ रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर होम डिलीवरी की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जैसे ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी, बिक्री ज्यादा होगी, उस हिसाब से ग्राहकों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। -------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : मरीजों को दवाईयों की खरीदारी पर विशेष छूट की घोषणा कोर्ट मोड़ स्थित आस्था मेडिकल द्वारा की गई है। आस्था मेडिकल के निदेशक सोमेन नंदी ने गुरुवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मरीजों व उनके परिजनों को दवाओं की बिल में राहत देने तथा ग्राहक बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार पांच मार्च से टेबलेट व कैप्सूल जैसी दवाइयों की खरीदारी पर 18 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जबकि हर रविवार यह छूट 19 प्रतिशत रहेगी। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में आस्था मेडिकल का दो स्टोर है। एक सेवक रोड में है जबकि दूसरा यहां कोर्ट मोड़ स्थित है। इस वर्ष शहर के प्रधान नगर व चंपासारी में दो और मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि छूट के साथ पांच सौ रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर होम डिलीवरी की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जैसे ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी, बिक्री ज्यादा होगी, उस हिसाब से ग्राहकों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी