पिस्तौल के साथ धाराया, तीन कारतूस भी बरामद

-बिहार से लाकर किसी को बेचने की थी तैयार -रिमांड पर पूछताछ के बाद कई और तथ्यों का हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:07 PM (IST)
पिस्तौल के साथ धाराया, तीन कारतूस भी बरामद
पिस्तौल के साथ धाराया, तीन कारतूस भी बरामद

-बिहार से लाकर किसी को बेचने की थी तैयार

-रिमांड पर पूछताछ के बाद कई और तथ्यों का होगा खुलासा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस ने पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को मंगलवार की रात अंबिका नगर के अंडरपास इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि एक युवक के संदिग्ध परिस्थिति में अंडरपास के निकट घूमने की सूचना मिली। उसके बाद सफेद वर्दी की एक पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई। वहां युवक से जब पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। जब उसकी जाच की गई तो उसके पास से पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद हुआ। हालाकि वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए वहा नहीं आया था। दरअसल वह किसी और को पिस्तौल और गोली बेचने वाला था। आरोपी न्यू जलपाईगुड़ी थाना के अधीन भुट्टाबाड़ी इलाके का रहने वाला है। उसका नाम विभास दत्त बताया गया है। पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि वह किसी को हथियार बेचना चाहता था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया है कि वह बिहार से हथियार को लेकर आया था और यहा किसी को डिलीवरी देना चाह रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बुधवार को उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमाड पर लिया है। रिमांड पर उससे पूछताछ की जाएगी। उसके बाद इस मामले में कई तथ्यों का खुलासा होगा। यह पता करने की कोशिश की जाएगी कि युवक पिस्तौल किसे देने के लिए पहुंचा था। माना जा रहा है कि वह अंतर राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का सदस्य हो सकता है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने माना है कि वह बिहार से पिस्तौल लेकर आया था। उसकी निशानदेही पर एनजेपी थाना पुलिस बिहार पुलिस से भी संपर्क साधेगी।

chat bot
आपका साथी