ढाई करोड़ की हेरोइन जब्त, असम का युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी ढाई करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त कर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:21 PM (IST)
ढाई करोड़ की हेरोइन जब्त, असम का युवक गिरफ्तार
ढाई करोड़ की हेरोइन जब्त, असम का युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : ढाई करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त कर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस टीम ने एक नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अरविंद विश्वास (27) बताया गया है। आरोपित को बुधवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।

गुप्त सूचना के आधार पर एसओजी और डीडी की टीम ने शहर से सटे न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत बनिया पाड़ा इलाके के कैनाल मोड़ से एक युवक को दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक सील लेदर का पैकेट बरामद हुआ। लेदर के पैकेट से पुलिस ने हेरोइन बरामद किया। जब्त हेरोइन का कुल वजन 518 ग्राम है। जब्त हेरोइन की बाजार कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित विश्वास मूल रुप से पड़ोसी राज्य असम के धुबड़ी स्थित खैरबाड़ी इलाके का निवासी है। वह हेरोइन बेचने के उद्देश्य से ही सिलीगुड़ी पहुंचा था। शहर के एक बड़े नशा कारोबारी को हेरोइन की डिलीवरी करनी थी। उसके पहले ही पुलिस ने हेरोइन समेत आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित नशा कारोबार का पुराना माहिर है। सिलीगुड़ी पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी। आरोपित के खिलाफ न्यू जलपाईगुड़ी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को बुधवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है। आरोपित से पूछताछ कर नशा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी है।

chat bot
आपका साथी