जांच के लिए कालिम्पोंग के एडिशनल एसपी भी पहुंचे

हथियार तस्करी -रिमांड पर आरोपियों से लगातार हो रही है पूछताछ -शीघ्र ही बिहार जाएगी पु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:23 PM (IST)
जांच के लिए कालिम्पोंग के एडिशनल एसपी भी पहुंचे
जांच के लिए कालिम्पोंग के एडिशनल एसपी भी पहुंचे

हथियार तस्करी

-रिमांड पर आरोपियों से लगातार हो रही है पूछताछ

-शीघ्र ही बिहार जाएगी पुलिस की विशेष टीम

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी:

माटीगाड़ा थाना की पुलिस द्वारा पकड़े गए हथियार तस्करों से पूछताछ करने के लिए कालिम्पोंग जिले के एडिशनल एसपी शेख अजीम शुक्रवार को माटीगाड़ा थाना पहुंचे। हथियार तस्करों में कालिम्पोंग ठाकुरबारी निवासी राहुल खत्री भी शामिल है। उसके अलावा बिहार निवासी सुमन चौधरी और उसके पुत्र भानु कुमार तथा सद्दाम आलम से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को टेंशन इस बात की है कि कालिम्पोंग निवासी राहुल खत्री एक राजनीतिक दल से संबंध रखता है। बिहार पुलिस से संपर्क करने पर यह भी पता चल रहा है कि पकड़े गए आरोपियों का इतिहास पहले से ही आपराधिक रहा है। बंगाल चुनाव से पहले पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस लाने के पीछे क्या उद्देश्य था, यही पता करने के लिए हथियार तस्करों को पुलिस 14 दिन के रिमाड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है। अब तक कोई बड़ी बात सामने नहीं आई है। पूछताछ में सभी आरोपी सिर्फ एक ही बात कहते हैं कि वह हथियार सप्लाई का काम करते हैं। बिहार निवासी आरोपियों ने किसी दूसरे से इस हथियार की खरीद की थी या खुद बनाया था, इसकी भी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है। इस पूरे मामले की जाच के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम भी गठित की है। यह टीम शीघ्र बिहार पुलिस से संपर्क कर वहा जाकर इससे जुड़े और लोगों को गिरफ्तार करने का काम करेगी। कालिम्पोंग निवासी राहुल खत्री से पूछताछ के बाद वहां कुछ और लोगों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना से पुलिस इनकार नहीं कर रही है।

chat bot
आपका साथी