अरिहंत मंडल ने हावड़ा में शुरू किया नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम, दो दिन में 800 लोगों को लगाएंगे टीका

हावड़ा की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था अरिहंत मंडल की ओर से 12 हरदत्त राय चमरिया रोड स्थित श्री श्याम गार्डन में दो दिवसीय निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शनिवार को पहले दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 400 लोगों को कोविशील्ड टीका लगाया गया।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:44 PM (IST)
अरिहंत मंडल ने हावड़ा में शुरू किया नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम, दो दिन में 800 लोगों को लगाएंगे टीका
हावड़ा की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था अरिहंत मंडल

जागरण संवाददाता, हावड़ा : हावड़ा की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था अरिहंत मंडल की ओर से 12, हरदत्त राय चमरिया रोड स्थित श्री श्याम गार्डन में दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शनिवार को पहले दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 400 लोगों को कोविशील्ड टीका लगाया गया। इसी तरह रविवार को भी 400 लोगों को टीका लगाया जाएगा अरिहंत मंडल के अध्यक्ष दिलीप पाटनी ने बताया-'हमारी संस्था पिछले 34 वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई है।

पिछले साल और इस साल लॉकडाउन के समय हमने गरीबों में खाद्य सामग्रियां वितरित कीं। जरुरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर भी मुहैया कराया।'

दिलीप पाटनी ने आगे बताया-' टीकाकरण कार्यक्रम के आयोजन में हमारी संस्था के 20 लोगों की टीम सक्रिय है। मेडिकल टीम में 10 डॉक्टर हैं, जिनमें पांच महिला डॉक्टर हैं। हमें टीकाकरण केंद्र खोलने की भी मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही हावड़ा के

48, डबसन रोड पर यह टीकाकरण केंद्र चालू हो जाएगा। उसके बाद हम लगातार टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। हमें सिरम इंस्टीच्यूट और भारत बायोटेक से कोरोना के टीके उपलब्ध हो रहे हैं। शनिवार को आयोजित हुए पहले टीकाकरण शिविर के सौजन्यकर्ता निर्मल जी, पुष्पा बिंदायका थे जबकि रविवार को लगने वाले शिविर के सौजन्यकर्ता नरेंद्र कुमार, निखिल कुमार व राहुल बाकलीवाल हैं।

टीकाकरण कार्यक्रम के सफल आयोजन में अरिहंत मंडल के अध्यक्ष दिलीप पाटनी के अलावा उपाध्यक्ष संजय बड़जात्या (ममलू), सचिव मनोज सरावगी, संयुक्त सचिव राजेश बगड़ा, चिकित्सा सचिव संजय बड़जात्या, कोषाध्यक्ष विकास गंगवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष कमल बड़जात्या, कार्यकारी समिति के सदस्य जितेंद्र जैन, प्रमोद जैन, मनोज बड़जात्या, अमित जैन, अनिल बज, शशिकांत जैन, मनोज पाटनी, अशोक संघई, हेमंत गंगवाल व अन्य सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी