कार से तस्करी का 27 किलो सोना व 10 लाख रुपये बरामद, तस्कर गिरफ्तार

- पूछताछ में बताया नाथुला दर्रे के रास्ते चाइना से लाया था सोना, -सिलीगुड़ी कोर्ट में तस्कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:39 PM (IST)
कार से तस्करी का 27 किलो सोना व 10 लाख रुपये बरामद, तस्कर गिरफ्तार
कार से तस्करी का 27 किलो सोना व 10 लाख रुपये बरामद, तस्कर गिरफ्तार

- पूछताछ में बताया नाथुला दर्रे के रास्ते चाइना से लाया था सोना,

-सिलीगुड़ी कोर्ट में तस्कर को पेश किया जाएगा आज

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) उत्तर बंगाल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम लगभग 8.15 बजे चाइना से नाथुला दर्रे के रास्ते तस्करी कर लाए गए 27 किलोग्राम सोना व 10 लाख रुपये नगद एक कार से बरामद कर तस्कर सिक्किम निवासी सोनम टोपगे भूटिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तस्कर को सिलीगुड़ी कोर्ट में आज पेश करेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना तस्कर सोनम जब अपनी डस्टर कार से सिलीगुड़ी सेवक रोड स्थित पायल सिनेमा हॉल के समीप पहुंचा तो उसे दबोच लिया गया। उसके कार से 27 सोने के बार (जो सभी एक-एक किलोग्राम के) तथा नगदी 10 लाख रुपये जो दो हजार और पांच सौ के नोट में थे, बरामद हुआ। इसकी कीमत आठ करोड़ 61 लाख 51 हजार 600 रुपये है। नगदी और कार की कीमत को जोड़ा जाए तो इसकी कीमत 8 करोड़ 84 लाख 92 हजार, 267 रुपये है। सोनम टोपगे भूटिया कोई और नहीं बल्कि आयात निर्यात से जुड़ा कारोबारी है, वह चाइना से नाथुला दर्रे से हस्तकला के सामानों का आयात करता है। उसका संबंध नाथुला बॉर्डर ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन से काफी गहरा है। उसके माध्यम से ही वह नाथुला दर्रे से आने जाने की अनुमति प्राप्त करता था। आरोपी सोनम को शनिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीआरआइ के अधिकारियों के सामने आरोपित भूटिया ने बताया कि वह 20 सितंबर को चायना से नाथुला दर्रे को पार करते हुए सिक्किम पहुंचा था। वहां से तस्करी के सोने के 27 किलोग्राम बार को कार में लेकर सिलीगुड़ी पहुंचा। डीआरआइ के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से चालू वित्तीय वर्ष में 110 करोड़ रुपये मूल्य के तस्करी का सोना जब्त किया जा चुका है। इसमें सोने के बिस्कुट और सोने के जेवरात का वजन 430 किलोग्राम है। इसे म्यांमार, चाइना और भूटान सीमा से भारतीय क्षेत्र में तस्करी कर उत्तर बंगाल लाया गया था।

chat bot
आपका साथी