पशु चिकित्सा शिविर में दो सौ पशुओं की जांच

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पशुओं की संरक्षण करने वाली संस्था पीपल फॉर एनिमल सिलीगुड़ी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 10:57 PM (IST)
पशु चिकित्सा शिविर में दो सौ पशुओं की जांच
पशु चिकित्सा शिविर में दो सौ पशुओं की जांच

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पशुओं की संरक्षण करने वाली संस्था पीपल फॉर एनिमल, सिलीगुड़ी शाखा की ओर से बीते मंगलवार गणतंत्र दिवस के मौके पर को सिलीगुड़ी कुछ दूरी पर सुकना ग्राम पंचायत के खैरानी बस्ती अंतर्गत पशु स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई। उक्त शिविर में गाय, बछड़े, सांड़, भैंस, कुत्ते व मुर्गी समेत दो सौ से ज्यादा जानवरों की स्वास्थ्य जांच की गई। पीएफए सिलीगुड़ी इकाई के सचिव व असिसटेंट वेटरननरी ऑफिसर सुजय दत्त ने बताया कि इस महीने 15 जनवरी से 31 जनवरी तक जानवर कल्याण पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित पशु चिकित्सा जांच शिविर में पशु चिकित्सक द्वारा जानवरों का इलाज किया। जिन जानवरों को दवा की जरूरत पड़ी उन्हें मुफ्त में दवा भी दिया गया। इस मौके पर पीएफए के रंजीत दास चकलादर, मनीषा गुप्ता, संगीता मित्र, सुरोजीत चकलादर व रतन सुत्रधर समेत अन्य लोग उपस्थित थे। -------------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पशुओं की संरक्षण करने वाली संस्था पीपल फॉर एनिमल, सिलीगुड़ी शाखा की ओर से बीते मंगलवार गणतंत्र दिवस के मौके पर को सिलीगुड़ी कुछ दूरी पर सुकना ग्राम पंचायत के खैरानी बस्ती अंतर्गत पशु स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई। उक्त शिविर में गाय, बछड़े, सांड़, भैंस, कुत्ते व मुर्गी समेत दो सौ से ज्यादा जानवरों की स्वास्थ्य जांच की गई। पीएफए सिलीगुड़ी इकाई के सचिव व असिसटेंट वेटरननरी ऑफिसर सुजय दत्त ने बताया कि इस महीने 15 जनवरी से 31 जनवरी तक जानवर कल्याण पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित पशु चिकित्सा जांच शिविर में पशु चिकित्सक द्वारा जानवरों का इलाज किया। जिन जानवरों को दवा की जरूरत पड़ी उन्हें मुफ्त में दवा भी दिया गया। इस मौके पर पीएफए के रंजीत दास चकलादर, मनीषा गुप्ता, संगीता मित्र, सुरोजीत चकलादर व रतन सुत्रधर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी