दो रुपये में एम्बुलेंस सेवा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : अपने पुत्र अनिर्वाण पॉल की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उसे श्रद्धांजलि अर्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:56 PM (IST)
दो रुपये में एम्बुलेंस सेवा
दो रुपये में एम्बुलेंस सेवा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : अपने पुत्र अनिर्वाण पॉल की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उसे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मां सुमिता पॉल ने यूनिक सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा जरूरतमंदों के लिए मात्र 'दो रुपये में एम्बुलेंस सेवा' की शुरुआत की है। शहर के 39 नंबर वार्ड के हैदर पाड़ा की रहने वाली सुमिता पॉल के पुत्र अनिर्वाण गत वर्ष तीन अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) से मृत्यु हो गई। उसका उन्हें बहुत गहरा सदमा लगा। उन्होंने उस दर्द को कम करने के लिए यह पहल की है ताकि और कोई संसाधन के अभाव में काल के गाल में न समा जाए। इसी के लिए उन्होंने यूनिक सोशल वेलफेयर सोसायटी को एम्बुलेंस दान किया है। उनकी इस मदद के प्रति सोसायटी के अध्यक्ष राकेश दत्ता ने आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उनकी सोसायटी अब जरूरतमंद लोगों को मात्र 'दो रुपये में एम्बुलेंस सेवा' देगी।

------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : अपने पुत्र अनिर्वाण पॉल की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उसे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मां सुमिता पॉल ने यूनिक सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा जरूरतमंदों के लिए मात्र 'दो रुपये में एम्बुलेंस सेवा' की शुरुआत की है। शहर के 39 नंबर वार्ड के हैदर पाड़ा की रहने वाली सुमिता पॉल के पुत्र अनिर्वाण गत वर्ष तीन अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) से मृत्यु हो गई। उसका उन्हें बहुत गहरा सदमा लगा। उन्होंने उस दर्द को कम करने के लिए यह पहल की है ताकि और कोई संसाधन के अभाव में काल के गाल में न समा जाए। इसी के लिए उन्होंने यूनिक सोशल वेलफेयर सोसायटी को एम्बुलेंस दान किया है। उनकी इस मदद के प्रति सोसायटी के अध्यक्ष राकेश दत्ता ने आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उनकी सोसायटी अब जरूरतमंद लोगों को मात्र 'दो रुपये में एम्बुलेंस सेवा' देगी।

chat bot
आपका साथी