शुद्घ भाव से दें भिक्षा : साध्वी संगीतश्री

साध्वी संगीतश्री इन दिनों चातुर्मास हेतु तेरापंथ भवन, सिलीगुड़ी में हैं। मंगलवार को उन्होंने प्रवचन में कहा कि भिक्षा देते समय मन में शुद्ध भाव रखें।

By Edited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:21 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 01:17 PM (IST)
शुद्घ भाव से दें भिक्षा : साध्वी संगीतश्री
शुद्घ भाव से दें भिक्षा : साध्वी संगीतश्री
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। साध्वी संगीतश्री इन दिनों चातुर्मास हेतु तेरापंथ भवन, सिलीगुड़ी में पधारी हुई हैं। इसी कड़ी के तहत मंगलवार को उन्होंने प्रवचन में कहा कि किसी को भी भिक्षा देते समय मन में शुद्ध भाव रखें। इससे आपका तो कल्याण होगा ही, साथ में जिसको दे रहे हैं उसके मन में शुद्ध भाव पनपेंगे।

उन्होंने कहाकि आपके प्रति उनके मन से दुआ निकलेगी। प्रेम और श्रद्धा के साथ दी गई भिक्षा से लक्ष्मी आपके घर में विराजेंगी। परिवार में सुख शांति का वास होगा। इसलिए जब कभी भी भिक्षा देने का सुअवसर प्राप्त हो तो सुंदर विचारों के साथ दें। साध्वी ने कहा कि माता-पिता की सेवा करें। उनकी सेवा करने में जो पुण्य मिलता है वो कल्पना से परे हैं। आजकल देखा जा रहा है कि माता-पिता को वृद्धाश्रम भेज दिया जाता है। किंतु वृद्धाश्रम भेजने से पहले आपको अवश्य सोचना चाहिए कि एक दिन आपका भी ब़ुढ़ापा आएगा। जैसा बोएंगे, वैसा काटेंगे।  

chat bot
आपका साथी