--आमरण अनशन को ले पार्वत्य क्षेत्र की सर्वदलीय बैठक संपन्न

----------- -गोरखालीग महासचिव एसपी शर्मा के आमरण अनशन को लेकर भावी रणनीति तैयार की गई रण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:43 PM (IST)
--आमरण अनशन को ले पार्वत्य क्षेत्र की सर्वदलीय बैठक संपन्न
--आमरण अनशन को ले पार्वत्य क्षेत्र की सर्वदलीय बैठक संपन्न

-----------

-गोरखालीग महासचिव एसपी शर्मा के आमरण अनशन को लेकर भावी रणनीति तैयार की गई, रणनीति का खुलासा नहीं किया गया

- बैठक में दार्जिलिंग की बजाय दिल्ली में आंदोलन करने पर दिया जोर

-----------

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग:अखिल भारतीय गोरखालीग भारती गुट द्वारा सभी दलों के साथ बैठक की गई। बैठक में एसपी शर्मा द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन को लेकर भावी रणनीति तैयार की गई मगर उक्त रणनीति का खुलासा नहीं किया गया। यह जानकारी बैठक में भाग लेने वाले विक्रम आदि राई ने दी। उन्होंने कहा कि जो रणनीति बनी है वह कार्य रूप में क्रियान्वित होने के बाद ही स्वत: ही नजर आयेगी। बैठक में युवा जमात को बुलाया गया था गोरखा जनमुक्ति मोर्चा एक की ओर से नोमन राई, प्रकाश गुरु और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (दो) की ओर से केशवराज पोखरेल और अमृत योंजन ने बैठक में भाग लिया। साथ ही बैठक में जीएसएसएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंजली शर्मा ,राहुल प्रधान व अन्य संस्था के सदस्य भी मौजूद थे। अखिल भारतीय गोरखालीग के महासचिव एस पी शर्मा के अनशन को लेकर भावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (दो) के प्रवक्ता केशवराज पोखरेल ने बताया कि यहा आदोलन करके कोई फायदा नहीं है हमारे 13 लोग यहा शहीद हो गए पर कुछ भी नहीं हुआ आमरण अनशन करने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता है, जिस-जिस पार्टी ने भाजपा को जिताने में सहयोग किया था उन्हें दबाव बनाकर राजू बिष्ट से फोन कराना चाहिए जिससे कि एक व्यक्ति की जान बच सके। इसी तरह नोमन राई ने भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जा रही अनदेखी के मद्देनजर पार्वत्य क्षेत्र के युवा अगली रणनीति पर काम करेंगे।

-----------

चित्र परिचय: सर्वदलीय बैठक में भाग लेते लोग।

-------------

chat bot
आपका साथी