महामारी से बचाव को कíसयाग नपा ने माइकिंग कर किया सचेत

अनावश्यक रूपमें मूलवृद्धि कर सामानों को बिक्री करनेवाले दुकानदारों को बक्शा नहीं जायेगा सुवास प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:10 PM (IST)
महामारी से बचाव को कíसयाग नपा ने माइकिंग कर किया सचेत
महामारी से बचाव को कíसयाग नपा ने माइकिंग कर किया सचेत

अनावश्यक रूपमें मूलवृद्धि कर सामानों को बिक्री करनेवाले दुकानदारों को बक्शा नहीं जायेगा :सुवास प्रधान

अनिवार्य रूप से मास्क पहनें व सैनिटाइजर का प्रयोग करने का आह्वान

-मूल्यवृद्धि कर बिक्री करने वाले दुकानदारों पर हो सकती कार्रवाई

--

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

कोरोना संक्रमण के महामारी बीच कíसयाग नगरपालिका ने माइकिंग के जरिये लोगों को किया सचेत।

कोरोना संक्रमण के फैले महामारी बीच लोगों की सुरक्षा के लिहाज से पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा आरंभ किये गये तीसरे चरण के लाकडाउन का दिशा -निर्देश अनुरूप दुकानों को खोलने का आह्वान कíसयाग नगरपालिका के उपाध्यक्ष सुवास प्रधान ने किया है।

उन्होंने अनावश्यक रूपमें निर्धारित समय के बाद दुकानों को नहीं खोलने व कोविड -19 के तहत जारी संपूर्ण नियमों को अनिवार्य रूपसे पालन करने का आह्वान भी दुकानदारों से किया है।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के महामारी बीच चल रहे लाकडाउन में मौके का फायदा उठाकर कई दुकानदारों द्वारा अनावश्यक रूपमें खाद्य सामग्रियों सहित सब्जियों के दर में मूल्यवृद्धि किये जाने के बारेमें कíसयाग नगरपालिका को जानकारी मिली है। इसलिए इसे ध्यान में रखकर शुक्रवार कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र के विविध इलाकों में नगरपालिका की ओर से माइकिंग करते हुए लोगों को सचेत कराने का कार्य किया गया।

यदि अनावश्यक रूपमें खाद्य सामग्रियों सहित सब्जियों के दर में मूल्यवृद्धि किये जाने के बारेमें अब से कíसयाग नगरपालिका को शिकायत मिली तो,संबंधित दुकानदारों के ऊपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया जायेगा।

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अनिवार्य रूपसे मास्क पहनने,सैनिटाइजर का प्रयोग करने व हाथ को बारम्बार धोने का आह्वान भी उन्होंने नगरवासियों से किया। उन्होंने अंत में चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अनावश्यक रूपमें मूल्यवृद्धि कर सामानों को बिक्री करने वाले दुकानदारों को बक्शा नहीं जायेगा।

(फोटो)

------------------

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अनिवार्य रूपसे मास्क पहनने,सैनिटाइजर का प्रयोग करने व हाथ को बारम्बार धोने का आह्वान भी उन्होंने नगरवासियों से किया। उन्होंने अंत में चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अनावश्यक रूपमें मूल्यवृद्धि कर सामानों को बिक्री करने वाले दुकानदारों को बक्शा नहीं जायेगा।

chat bot
आपका साथी