अब भी नहीं सुधरे तो पुलिस बरतेगी सख्ती

-शहर में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान शुरू -विभिन्न स्थानों पर कराई जा रही है माइकिंग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:44 PM (IST)
अब भी नहीं सुधरे तो पुलिस बरतेगी सख्ती
अब भी नहीं सुधरे तो पुलिस बरतेगी सख्ती

-शहर में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान शुरू

-विभिन्न स्थानों पर कराई जा रही है माइकिंग

-कालाबाजारी करने वाले भेजे जाएंगे जेल जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोराना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए पुलिस तथा प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। दरअसल माना यह जा रहा है कि आमलोगों की लापरवाही के कारण ही कोरोना इतना खतरनाक रूप ले रहा है। बार-बार अपील के बाद भी लोग मास्क लगाने और शारीरिक दूरी रखने के प्रति गंभीर नहीं हैं। ऐसी परिस्थिति में पुलिस ने सख्ती करने की तैयारी कर ली है। शुरू में लोंगों को जागरूक किया जाएगा। उसके बाद भी नहीं माने तो सख्ती बरती जाएगी। इसको लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधीन विभिन्न थाना इलाकों में पुलिस की ओर से माइकिंग कराई जा रही है। पुलिस की कई गाड़ियों को इस काम पर लगाया गया है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर डीपी सिंह के दिशा निर्देश पर बुधवार को भक्तिनगर थाने को सैनिटाइज कराया गया। भक्तिनगर थाने के नवागत आईसी अमरेश सिंह की देखरेख में यह काम हुआ।

इसके साथ ही पूरे थाना क्षेत्र में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोगों के बीच जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जहां थाने से प्रचार गाड़ी लोगों के बीच पहुंच रही है वहीं दूसरी ओर जिन लोगों के पास फेस मास्क नहीं है उसे दिया जा रहा है। थाने में शिकायत कर्ताओं को भी दूरी बनाए रखते हुए आने वाले को कोरोना महामारी से जागरुक कराया जा रहा है। भक्तिनगर थाने के आइसी अमरेश सिंह ने बताया कि थाने में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते है। वे इस उम्मीद में आते है कि उनकी फरियाद सुनी जाएगी। वे निराश होकर नहीं लौटें इसकी व्यवस्था की गयी है। थाने से ही लोगों को जागरुक किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि वे कोराना से डरे नहीं सतर्क रहें। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के इस दौर में कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं होगी। ऐसे लोग जेल भेजे जाएंगे। इधर,सिलीगुड़ी थाना के हिलकार्ट रोड,सेवक रोड के साथ ही गली मोहल्लों में भी माइकिंग कराने के लिए पुलिस की गाड़ियां दौड़ रही है। माइकिंग में कहा जा रहा है कि अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निककं। फेस मास्क और बार-बार हाथ धोना सबके लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम ही है

थानों में भी बढ़ी सतर्क ता

1. सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर डीपी सिंह स्वयं कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह अभी आइसोलेशन में हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए थाने में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसलिए पुलिस के सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे नियमित रुप से मास्क का प्रयोग करें।

2.पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी अपराधी या आरोपित को पकड़ने के बाद तुरंत हाथ धोएं या सैनिटाइज करें।

3.स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गये गाइड लाइन का पालन करें। ऐसे में वे स्वयं सुरक्षित रहते हुए दूसरे को भी सुरक्षा प्रदान कर सकते है।

4. भक्तिनगर थाने के आईसी अमरेश सिंह ने कहा कि भक्तिनगर थाना क्षेत्र में कोरोना को लेकर किसी को भी कोई परेशानी हो वे तुरंत थाने से संपर्क कर सकते है।

5.महामारी के दौरान अगर किसी भी दुकानदार या किसी व्यक्ति द्वारा सामानों की कालाबाजारी की शिकायत आती है और प्रमाण मिलता है उसे जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी