शिक्षण संस्थान खेलने की मांग में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:09 PM (IST)
शिक्षण संस्थान खेलने की मांग में प्रदर्शन
शिक्षण संस्थान खेलने की मांग में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) की दार्जिलिंग जिला कमेटी ने स्कूलों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटी व अन्य समस्त शिक्षण संस्थानों को अविलंब खोले जाने की मांग की है। इसे लेकर एआइडीएसओ समर्थकों ने सोमवार को शहर में प्रदर्शन किया। उन लोगों ने शहर के मल्लागुड़ी स्थित खुदीराम की प्रतिमा के निकट से प्रतिवाद रैली निकाली। रैली के सिलीगुड़ी जंक्शन के निकट पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने वहां लगभग आधे घंटे तक पथावरोध किया। इस दौरान बैनर, पोस्टर व प्ले कार्ड प्रदर्शित करते हुए एवं नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने केंद्र व राज्य दोनों सरकारों से अविलंब शिक्षण संस्थानों को खोले जाने की मांग की। अन्यथा, जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर पुलिस मौके पर पहुंची व बड़ी मशक्कत से प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर परिस्थिति को स्वाभाविक कराया। अन्यथा, भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

इस अवसर पर एआइडीएसओ की दार्जिलिंग जिला कमेटी के सचिव कल्लोल बाग्ची ने कहा कि कोरोना महामारी के नाम पर स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थानों को गत मार्च 2020 से ही अब तक लगातार बंद रखा गया है। इधर, हर कुछ के खुलने की अनुमति दे दी गई है। मगर, शिक्षण संस्थान अब भी बंद ही रखे गए हैं। यह सही नहीं है। इससे विद्यार्थियों का भविष्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सरकार अविलंब शिक्षण संस्थानों को खोले अन्यथा हम लोग और जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दिन विरोध प्रदर्शन में एआईडीएसओ के कई समर्थक सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी