72 घंटे बाद एसडीओ क्वार्टर के मलवे में दिखा इंसान का अंग

अजय एडवर्ड व भारतीय प्रजातात्रिक मोर्चा ने अलग अलग जेसीबी से कराए रास्ते साफ ----------- संवाद सू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 12:12 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 12:12 AM (IST)
72 घंटे बाद एसडीओ क्वार्टर के मलवे में दिखा इंसान का अंग
72 घंटे बाद एसडीओ क्वार्टर के मलवे में दिखा इंसान का अंग

अजय एडवर्ड व भारतीय प्रजातात्रिक मोर्चा ने अलग अलग जेसीबी से कराए रास्ते साफ

-----------

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: 72 घटे बाद एसडीओ क्वार्टर से लापता व्यक्ति का अंग दिखाई दिया है। मलवा सफाई करने में एनडीआरएफ, पुलिस, नगरपालिका व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी जुटे रहे। दीवार से दबे होने के कारण इंसान का शव निकालने में बड़ी सतर्कता बरती जा रही है ताकि उसकी शिनाख्त हो सके। वहीं दूसरी ओर अनवरत बारिश से कई स्थानों पर भू संखलन हुआ कमान बस्ती जाने वाली रोड कई जगह अवरुद्ध हो गई है। वैसे अजय एडवर्ड अपने साथियों के साथ निजी जेसीबी की मदद से रास्ता खुलवाने में जुटे रहे , लिंगिया से तामसाग जाने वाला मार्ग साफ किया गया तथा महानदी क्षेत्र में तिरपाल वितरित किया गया। विजन बारी ब्लाक के अंतर्गत ऋषिहॉट मकईबारी गाव में भी तिरपाल व खाद्य सामग्री वितरित की गई। जगह-जगह जेसीबी से मलबा साफ किया गया। इसी तरह भारतीय प्रजातात्रिक मोर्चा ने भी जेसीबी की मदद से बंद पड़े रास्तों का मलवा की सफाई की गई ताकि जल्द से जल्द हालात सामान्य हो सके।

----------

---------------------

-------------------

---------------------

अजय एडवर्ड व भारतीय प्रजातात्रिक मोर्चा ने अलग अलग जेसीबी से कराए रास्ते साफ

-----------

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: 72 घटे बाद एसडीओ क्वार्टर से लापता व्यक्ति का अंग दिखाई दिया है। मलवा सफाई करने में एनडीआरएफ, पुलिस, नगरपालिका व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी जुटे रहे। दीवार से दबे होने के कारण इंसान का शव निकालने में बड़ी सतर्कता बरती जा रही है ताकि उसकी शिनाख्त हो सके। वहीं दूसरी ओर अनवरत बारिश से कई स्थानों पर भू संखलन हुआ कमान बस्ती जाने वाली रोड कई जगह अवरुद्ध हो गई है। वैसे अजय एडवर्ड अपने साथियों के साथ निजी जेसीबी की मदद से रास्ता खुलवाने में जुटे रहे , लिंगिया से तामसाग जाने वाला मार्ग साफ किया गया तथा महानदी क्षेत्र में तिरपाल वितरित किया गया। विजन बारी ब्लाक के अंतर्गत ऋषिहॉट मकईबारी गाव में भी तिरपाल व खाद्य सामग्री वितरित की गई। जगह-जगह जेसीबी से मलबा साफ किया गया। इसी तरह भारतीय प्रजातात्रिक मोर्चा ने भी जेसीबी की मदद से बंद पड़े रास्तों का मलवा की सफाई की गई ताकि जल्द से जल्द हालात सामान्य हो सके।

chat bot
आपका साथी