अब 30 जून तक कोर्ट से दूर रहेंगे वकील

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कोविड-19 महामारी काल में सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन से जुड़े वकील प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:58 PM (IST)
अब 30 जून तक कोर्ट से दूर रहेंगे वकील
अब 30 जून तक कोर्ट से दूर रहेंगे वकील

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी:

कोविड-19 महामारी काल में सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन से जुड़े वकील पहले 16 जून तक कोर्ट से दूर थे। महामारी में अभी भी पूरी तरह कमी नहीं होते देख इसकी अवधि 30 जून तक बढ़ा दी गई है। इसका एक प्रस्ताव बार एसोसिएशन ओर से पारित किया गया। यह प्रस्ताव स्पेशल कोर्ट समेत सभी न्यायधीश और कोर्ट को भेजने का निर्णय लिया गया है। इस बात की पुष्टि करते हुए सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि अभी लाकडाउन के कारण और बढ़ते संक्रमण के बीच कोर्ट की कार्रवाई से वकीलों ने दूर रहने का निर्णय लिया है। अति आवश्यक मामला सामने आने पर ही कोर्ट में सुनवाई के लिए वकील आएंगे। पुराने और नए मामले में वकील के नहीं जाने पर किसी भी व्यक्ति को एक तरफा कोई भी दंड ना दिया जाए इसकी मांग भी की गई है। मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि सिलीगुड़ी कोर्ट के कई वकीलों की मौत कोरोना के कारण हो गई है। सिलीगुड़ी कोर्ट में बड़ी संख्या में मामला आने के कारण यहा काफी भीड़ लगती रही है। यही कारण है कि कोर्ट से वकीलों ने सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से दूरी बनाने का फैसला लिया है। --------

पुराने और नए मामले में वकील के नहीं जाने पर किसी भी व्यक्ति को एक तरफा कोई भी दंड ना दिया जाए इसकी मांग भी की गई है। मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि सिलीगुड़ी कोर्ट के कई वकीलों की मौत कोरोना के कारण हो गई है। सिलीगुड़ी कोर्ट में बड़ी संख्या में मामला आने के कारण यहा काफी भीड़ लगती रही है। यही कारण है कि कोर्ट से वकीलों ने सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से दूरी बनाने का फैसला लिया है।

chat bot
आपका साथी