कोरोना की चपेट में आने से उत्तर बंगाल के सबसे बड़े कानूनविद मलय चक्रवर्ती का निधन

उत्तर बंगाल के सबसे बड़े कानूनविद माने जाने वाले अधिवक्ता 80 वर्षीय मलय चक्रवर्ती (Advocate Malay Chakraborty) का सिलीगुड़ी में निधन हो गया। वे कोविड-19 से संक्रमित थे। अधिवक्ता मलय चक्रवर्ती 1968 से सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के सदस्य रहे।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 12:07 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 12:07 PM (IST)
कोरोना की चपेट में आने से उत्तर बंगाल के सबसे बड़े कानूनविद मलय चक्रवर्ती का निधन
80 वर्षीय अधिवक्ता मलय चक्रवर्ती का सिलीगुड़ी में निधन

सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। कोविड-19 संक्रमण की चपेट में शनिवार की उत्तर बंगाल के सबसे  बड़े कानूनविद माने जाने वाले अधिवक्ता 80 वर्षीय मलय चक्रवर्ती का सिलीगुड़ी में निधन हो गया। निधन की खबर प्रकाश में आते ही अधिवक्ताओं सामाजिक संगठनों और राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्वमंत्री व विधायक अशोक नारायण भट्टाचार्य, भाजपा विधायक शंकर घोष, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर मालाकार, नगर निगम प्रशासक गौतम देव, भाजपा सांसद राजू बिष्ट, तृणमूल जिलाध्यक्ष रंजन सरकार, नेता अभिजीत मजूमदार, भाजपा नेता नानटू पाल आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

 मलय चक्रवर्ती अपने पीछे अपने बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं। अधिवक्ता मलय चक्रवर्ती 1968 से सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के सदस्य रहे। तीन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव सहित अन्य पदों को सुशोभित कर चुके थे। वे विवेकानंद क्लब, उपकार क्लब, जीपीएस क्लब, महकमा क्रीड़ा परिषद, रेफरी पैनल एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत कई सामाजिक संगठनों के पदों पर काबिज रहे थे।

चक्रवर्ती के पुत्र सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के सदस्य पर अधिवक्ता नीले चक्रवर्ती बताया कि 4 दिन पहले डायलिसिस के लिए माटी घड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान पता चला कि मूवी कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं। उसके बाद मैं भी कोविड-19 संक्रमित हो गई थी। वह अब नेगेटिव हो गई है लेकिन पिताजी को हम लोग नहीं बचा पाए। उन्होंने बताया कि उनके अलावा एक बहन है जो दुबई में रहती है। संकट की इस घड़ी में लगातार लोगो फोन आ रहा है हम उन सभी के शुक्रगुजार है।

 अधिवक्ता रतन बनिक ने कहा कि मलय चक्रवर्ती का जाना उनके अभिभावक के जाने के बराबर है। 1989 में उनके दिशा निर्देशन में कानूनी बारीकियों को समझा और जाना था। सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पीयूष कांति घोष, सुशील कुमार मित्रका, बार एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद युसूफ आदि ने कहा कि मलय चक्रवर्ती का जाना कानून के क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है। उनके निधन को लेकर सोमवार को सिलीगुड़ी एसोसिएशन की ओर से अदालती कामकाज बंद रहेगा।

chat bot
आपका साथी