जांच में अभी कोई प्रगति नहीं

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी बड़ी संख्या में आधार कार्ड व बैंक दस्तावेज बरामद होने के मामले में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:54 PM (IST)
जांच में अभी कोई प्रगति नहीं
जांच में अभी कोई प्रगति नहीं

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बड़ी संख्या में आधार कार्ड व बैंक दस्तावेज बरामद होने के मामले में पुलिस जांच में जुटी है लेकिन इसमें कोई खास प्रगति नहीं हुई है। यह पता नहीं चल सका है कि आखिर आधार कार्ड कहां से और कैसे आया। यहां बता दें कि मंगलवार की सुबह सिलीगुड़ी से सटे भक्ति नगर थाना अंतर्गत आसिघर पुलिस चौकी के घुघुमाली से सटे कानकाटा मोड़ इलाके में काफी मात्रा में आधार कार्ड तथा बैंक दस्तावेजों की बरामदगी हुई। जानकारी मिलते ही आसिघर चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दस्तावेजों को जब्त किया है। मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने डाक विभाग से भी संपर्क साधा है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डाग विभाग के अधिकारियों से इस मामले में पूछताछ की जाएगी और उनको थाने आने के लिए कहा भी गया है। दरअसल किसी प्रकार के सीसीटीवी फुटेज नहीं होने के कारण पुलिस को जांच में परेशानी आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह झाड़ी में शौच करने गए एक व्यक्ति ने भारी संख्या में आधार कार्ड और बैंक के दस्तावेजों को पड़ा देखा। उसके बाद वह हक्का-बक्का रह गया। इसी दौरान कचरा चुनने वाली दो महिलाएं उन दस्तावेजों को उलट-पलट कर सुखाने का प्रयास कर रही थी। व्यक्ति के पूछताछ करने पर महिलाओं ने बताया कि कचरा चुनने के दौरान उन्हें एक बोरी मिली, जिसमें यह दस्तावेज भरा हुआ था। कागजात बारिश के पानी में भींग गए हैं। बेचने के लिए वह उन्हें सुखाने का प्रयास कर रही है। इसके बाद उस व्यक्ति ने आसिघर चौकी की पुलिस को घटना की जानकारी दी। इधर, इलाके में खबर फैलते ही काफी लोग मौके पर इक्ट्ठे हुए, उनमें के कई लोगों व उनके परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड वहां पाया गया। दूसरी तरफ जानकारी मिलते ही आसिघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और तमाम दस्तावेजों को जब्त किया। गायब हुए या फेंक दिए गए

आसिघर चौकी की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब पांच सौ आधार कार्ड के अलावा बैंक के दस्तावेज, एसआईपी व बुक पोस्ट के दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके से डाक विभाग को सील व लोगो लगी हुई बोरी भी बरामद हुआ है। बरामद आधार कार्ड में दर्ज अधिकांश पिन कोड नंबर घुघुमाली इलाके के ही हैं। इस आधार पर पुलिस का मानना है कि घुघुमाली डाक घर से ही यह सभी दस्तावेज गायब हुए या फेंके गए हैं।

डाकघर अधिकारियों को बुलाया

मामले की जांच के लिए आसिघर चौकी की पुलिस ने रवींद्र नगर और घुघुमाली डाक घर के अधिकारियों को थाने में बुलाया। आधार कार्ड में दर्ज पिनकोड देखकर डाक घर के अधिकारियों ने सभी दस्तावेजों को वापस सौंपने की अपील पुलिस से की है। कचरा चुनने वाली महिलाओं की तलाश

आसिघर चौकी की पलिस कचरा चुनने वाली उन महिलाओं की तलाश में जुटी है, जो इन दस्तावेजों को बेचने के लिए सुखाने का प्रयास कर रही थीं। आसिघर चौकी की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। लेकिन इतना तय है कि दस्तावेजों को डाकघर से निकाला गया है। इच्छाकृत होने पर दोषी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने का आश्वासन सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधिकारियों ने जताया है। कई परिवारों के कार्ड मिले

इलाकाई लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बरामद आधार कार्ड में कई परिवारों का कार्ड मिला है। उन लोगों ने काफी समय पहले आधार कार्ड बनवाया था। डाक के मार्फत आधार कार्ड उनके घर तक पहुंचाया जाना था। कई बार डाकघर में खोज करने के बाद भी उन लोगों को आधार कार्ड नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी