भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी के निर्देश

सीमा सुरक्षा -एडीजी ने पानीटंकी सीमा क्षेत्र के किया दौरा -सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 08:36 PM (IST)
भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी के निर्देश
भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी के निर्देश

सीमा सुरक्षा

-एडीजी ने पानीटंकी सीमा क्षेत्र के किया दौरा

-सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एडीजी बी राधिका ने भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी का निर्देश दिया है। अगले कुछ दिनों में राज्य विधानसभा का चुनाव होना है। इसी क्रम में एडीजी ने अपने एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर के दौरे के अंतिम दिन बल की 41 वीं वाहिनी अंतर्गत भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र पानीटंकी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बीओपी में तैनात अधिकारियों और जवानों और क्षेत्र में तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक भी की। एडीजी को सीमा पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के महत्व और आने वाली चुनौतियों के अलावा विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों बीच तालमेल के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ ताल-मेल स्थापित करने का नतीजा है कि तस्कर अपने किसी तरह की तस्करी के कोशिश में कामयाब नहीं हो पाते है। एडीजी राधिका ने भी एसएसबी के अधिकारियों व जवानों से राष्ट्र के समक्ष मौजूद विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी। एसएसबी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सीमावर्ती इलाकों के लोगों के लिए सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार मूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम समेत कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है। जिससे ये लोग रोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें। इसके अलावा एसएसबी की एडीजी बी राधिका ने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के साथ सदा सहयोगी और बंधुत्व की भावना से व्यवहार में विनम्र रहने की सलाह दी।

एडीजी के साथ एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर के आइजी श्रीकुमार बंदोपाध्याय भी मौजूद थे। एडीजी अपनी चार दिवसीय दौरा संपन्न कर गुरुवार को ही दिल्ली वापस लौट गई।

chat bot
आपका साथी