विद्यार्थी परिषद को मिलेगा अपना कार्यालय

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को शनिवार को अपना कार्यालय मिल जाए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 01:57 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:57 PM (IST)
विद्यार्थी परिषद को मिलेगा अपना कार्यालय
विद्यार्थी परिषद को मिलेगा अपना कार्यालय

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को शनिवार को अपना कार्यालय मिल जाएगा। नव निर्मित कार्यालय वार्ड 27 के बाबूपाड़ा में है। उद्घाटन व पूजन में शामिल होने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय सह प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर शामिल आए हुए हैं। वे इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग विद्या भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री के एन रघुनंदन मौजूद रहेंगे। अतिथि के रुप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान तथा दार्जिलिंग के सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी मौजूद रहेंगी। इसकी जानकारी देते हुए प्रांत अध्यक्ष आशीष मंडल ने बताया कि कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम अग्रसेन भवन के हॉल में होगा। प्रांत मंत्री विराज विश्वास ने बताया कि कार्यालय के अभाव में संगठन के कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब अपना कार्यालय होने से कार्य को गति मिलेगी। इस कार्यालय के माध्यम से उत्तर बंग प्रांत के सभी जिलों में छात्र अपने संगठन और सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन करेंगे। बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं को लेकर काफी संघर्ष के बाद विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता का परिचय देते हुए लगातार संगठन को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। वर्तमान समय में संगठन को काफी छात्रों का खुलकर समर्थन मिलने लगा है। संगठन का एक ही उद्देश्य है शिक्षा का राजनीतिकरण रोकना। इसके साथ ही पढ़ाई का माहौल तैयार करना और सभी छात्र छात्राओं के साथ सरकार के द्वारा समान आचरण किया जाना प्रमुख मुद्दा है।

chat bot
आपका साथी