24 घंटे के अंदर पकड़ा गया फर्स छिनताई करने वाला

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने महिला से पर्स छिनताई मामले में 24 घ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:09 PM (IST)
24 घंटे के अंदर पकड़ा गया फर्स छिनताई करने वाला
24 घंटे के अंदर पकड़ा गया फर्स छिनताई करने वाला

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने महिला से पर्स छिनताई मामले में 24 घंटे के अंदर ही आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान जीवन चौधरी के रुप में हुई है। पुलिस ने उसे सतभईया मोड़ से पकड़ा है। दार्जिलिंग ग्रामीण डीएसपी अचिंत गुप्त ने बताया कि बुधवार को जब बस पडाव पर महिला वाहन का इंतजार कर रही तो इस युवक ने पर्स छिनताई कर नौ दो हो गया था। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाश प्रारंभ की। तलाशी के दौरान कुछ लोगों से पता चला कि इस प्रकार के वेशभुषा वाले युवक को सतभईया इलाके में देखा गया है। उसके बाद पुलिस बुधवार से ही लगातार वहां सादे ड्रेस में युवक पर नजर रख रही थी। गुरुवार को जब उस युवक को देखा गया तो उसे पुलिस ने दबोच लिया है। पीड़ित महिला मारापुर चाय बागान की रहने वाली थी। महिला ने पुलिस को बताया कि जब वहां बैठी हुई थी तभी एक युवक तेजी से आया और पर्स छिनतई कर भाग गया। महिला को बुलाकर पुलिस आरोपित की पहचान कराकर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगी। डीएसपी ने बताया कि इसके माध्यम से पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि इस पर्स के सामान को वह कहा छुपाकर रखा है। उसके साथ और कौन कौन लोग शामिल है। पुलिस को आशंका है कि नशा के सेवक के कारण ही युवक इस प्रकार के अपराध में कूदा है। उसके पहले वह और कोई घटना को अंजाम दिया है या नहीं इसकी भी जानकारी ली जाएगी। आरोपित को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी