आग में झुलसे युवा व्यवसायी की मौत

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर के चेकपोस्ट इलाके में बुधवार की देर रात गोदाम में लगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 03:50 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:43 PM (IST)
आग में झुलसे युवा व्यवसायी की मौत
आग में झुलसे युवा व्यवसायी की मौत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

शहर के चेकपोस्ट इलाके में बुधवार की देर रात गोदाम में लगी आग में शहर का युवा व्यवसायी 23 वर्षीय अमन बंसल काल की गाल में समा गये। गुरुवार सुबह उनका इलाज के दौरान निधन हो गया। इस घटना से व्यवसाय और सामाजिक संस्थाओं में शोक की लहर है। घटना संबंध में बताया गया कि अमन बंसल पूरे परिवार के साथ कृष्ण वाटिका ग्रीन वैली अपार्टमेंट दो माईल सेवक रोड में रहता था। उसके पिता अनिल बंसल व्यापारी के साथ समाजसेवी के रुप में जाने जाते हैं। बुधवार की रात पता चला कि बंसल के गोदाम में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी है। आग पर काबू पाने में अमन बंसल भी आग की चपेट में आ गए। वह लगभग 70 फीसद जल गए थे। उसे तुरंत सेवक रोड के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसने दुनियां को अलविदा कर दिया। जिस उम्र में आज का युवा मौज मस्ती करता है उस उम्र में वह अपने परिवार के व्यापार में हाथ बंटाने वाला बन गया था। माता सुमन बंसल और पिता अनिल बंसल समेत पत्‍‌नी, भाई, चाचा, चाची इस घटना से इतने आहत है कि वे कुछ बोलने की स्थित में नहीं है। कई सामाजिक संगठनों से जुड़े अनिल बंसल को लोग हिम्मत दिलाने के लिए आगे आ रहे है। इस प्रकार की घटना शहर में पहले कभी नहीं हुई थी। व्यापार जगत में जो भी सुन रहा है वह सन्न है। अंतिम संस्कार के समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी