मकैबारी चाय बागान में संशोधित किए श्रमिकों के आधार कार्ड

जागरण संवाददाताकíसयाग मकैबारी चाय बागान में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत श्रमिकों के आधार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:47 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:47 PM (IST)
मकैबारी चाय बागान में संशोधित किए श्रमिकों के आधार कार्ड
मकैबारी चाय बागान में संशोधित किए श्रमिकों के आधार कार्ड

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

मकैबारी चाय बागान में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत श्रमिकों के आधार कार्ड का किया गया संशोधन। इस आशय की जानकारी देते हुए मकैबारी चाय बागान के प्रबंधक संजय दास ने बताया कि गुरूवार किये गये आधार कार्ड संशोधन कार्यक्रम में मकैबारी चाय बागान, घुम्ती चाय बागान व कैसल्टन चाय बागान के श्रमिकों के आधार कार्ड का संशोधन करने का कार्य किया गया।

शुक्रवार 24 सितंबर के दिन भी आधार कार्ड संशोधन करने का कार्यक्रम चलाया जायेगा। किसी के नाम में गड़बड़ी तो किसी के उम्र में गड़बड़ी तो किसी के मोबाइल नंबर आदि में रहे तकरीबन तीन सौ लोगों के आधार कार्ड के गड़बड़ी को इस शिविर में संशोधन करने का कार्य किया गया।

उन्होंने बताया कि राची उदय टीम सहित एडीजे जेनेरल व टीम के तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन किया गया । गुरूवार दाíजलिंग व तराई क्षेत्र के विविध चाय बागानों में भी आधार कार्ड संशोधन करने के लिए शिविर लगाने का कार्य किया गया।

जानकारी अनुसार आधार कार्ड में रहे गड़बड़ी से श्रमिकों को आये दिन हो रही विविध प्रकार के परेशानियों को ध्यान में रखकर इस शिविर का आयोजन किया गया।

------

चित्र परिचय: शिविर में आधार कार्ड संशोधित कराते लोग।

--------------

---------------------- मकैबारी चाय बागान में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत श्रमिकों के आधार कार्ड का किया गया संशोधन। इस आशय की जानकारी देते हुए मकैबारी चाय बागान के प्रबंधक संजय दास ने बताया कि गुरूवार किये गये आधार कार्ड संशोधन कार्यक्रम में मकैबारी चाय बागान, घुम्ती चाय बागान व कैसल्टन चाय बागान के श्रमिकों के आधार कार्ड का संशोधन करने का कार्य किया गया।

शुक्रवार 24 सितंबर के दिन भी आधार कार्ड संशोधन करने का कार्यक्रम चलाया जायेगा। किसी के नाम में गड़बड़ी तो किसी के उम्र में गड़बड़ी तो किसी के मोबाइल नंबर आदि में रहे तकरीबन तीन सौ लोगों के आधार कार्ड के गड़बड़ी को इस शिविर में संशोधन करने का कार्य किया गया।

उन्होंने बताया कि राची उदय टीम सहित एडीजे जेनेरल व टीम के तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन किया गया । गुरूवार दाíजलिंग व तराई क्षेत्र के विविध चाय बागानों में भी आधार कार्ड संशोधन करने के लिए शिविर लगाने का कार्य किया गया।

जानकारी अनुसार आधार कार्ड में रहे गड़बड़ी से श्रमिकों को आये दिन हो रही विविध प्रकार के परेशानियों को ध्यान में रखकर इस शिविर का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी